Reet Main 2023 ICT MCQ, Information And Communication Technology Questions Pdf Class 9th RBSE

Reet Main 2023 ICT MCQ
Reet Main 2023 ICT MCQ

Reet Main Exam 2023 –

Reet Main 2023 ICT MCQ जैसा कि आप जानते हैं कि आगामी फरवरी 2023 में रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है और इस बार Reet मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान में 10 साल बाद हो रहा है ।

इस परीक्षा में इस बार सिलेबस में काफी नए टॉपिक जोड़े गए हैं जिनमें से 10 अंकों का आईसीटी से क्वेश्चन आएगा आईसीटी का मतलब है इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी Reet Main 2023 ICT MCQ जोकि राजस्थान बोर्ड की किताबें हैं उनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे क्योंकि आरबीएसई ही इन परीक्षाओं का आयोजन करवा रहा है ।

RBSE Board की बुक से सभी प्रश्न ICT के 10 अंक पक्के करो –

वैसे तो परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड करवाएगा लेकिन नियुक्तियां आरबीसी की तरफ से दी जाएगी इसलिए आरबीएसई के जितने भी प्रश्न है वह आपको परीक्षा में देखने को मिलेंगे आपको इस पोस्ट में राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और नौवीं की किताब से कंप्यूटर विज्ञान Reet Main 2023 ICT MCQ जो भी प्रश्न है वह हमारी कोशिश से पूरे लाए गए हैं लगातार से जुड़े रहें आपको Reet Main 2023 ICT MCQ के प्रश्न मिलते रहेंगे ।

यह भी जरूर देखेंReet मुख्य परीक्षा नई तिथि देखें

Post का नामReet Main ICT के प्रश्न
Reet Main ग्रुपयहां से जॉइन करें
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से ज्वाइन करें
Reet Current Affairsयहां से देखें Pdf
Reet Main 2023 ICT MCQ

Reet Main 2023 ICT MCQ –

हाल ही में प्रदेश कौनसे जिले में 8 जनवरी 2023 को युवा शक्ति संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ?

बीकानेर

कोटा ✓

उदयपुर

जोधपुर

नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है ?

(A) LAN

(C) WAN

(B) MAN

(D)) Internet

इंटरनेट के लिए मानक तय करने करने वाला समूह कहलाता है ?

(A) W3C

(D) HTTP

(C) IP

(D) TCP

सर्वप्रथम स्थापित किये गए इन्टरनेट नेटवर्क का नाम था ?

(A) NSENET

(B) NICNET

(C) ARPANET

(D) Non

• वाई-फाई हॉट स्पॉट वाले स्थान हैं ?

(A) शिक्षण संस्थाए

(B) एअरपोर्ट

(C) होटल

(D) उक्त सभी

कम्प्यूटर पर इन्टरनेट से सूचना पहुँचाने वाले सॉप्टवेयर का नाम है ?

(A) ऑपरेटिंग सॉँप्टवेयर

(C) ब्राउजर

(B) ड्राईवर

(D) उक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन सा उदाहरण ब्रउजर का नहीं है।

(A) नेटस्केप नेविगेटर

(B) इन्टरनेट एक्स्प्लोरर

(B) इन्टरनेट ऑपरेट करनी वाली संस्था

(D) फेसबुक

• .com से तात्पर्य होता है।

(A) व्यावसायिक संस्था

(B) शैक्षणिक संस्था

(C) इन्टरनेट ऑपरेट करनी वाली संस्था

(D) सरकारी संस्थान

वल्र्ड वाइड वेब की फेस बुक किसे कहते हैं ?

(A) डोमेन नेम

(B) डोमेन नेम सिस्टम

(C) वेब पेज

(D) यूनीफार्म रि्सोस लोकेटर

सबसे पुराना व सबसे अधिक काम में आने वाला संचार माध्यम है ?

(A) कोएविशअल केबल

(B) टविस्टेड पेअर केबल

(C) ऑप्टिकल फाइबर

(D) कोई नहीं

वैन (WAN) का अर्थ है ?

(A) वायर एंड नेटवर्क

(B) वायर एक्सेसिबल नेटवर्क

(C) वाइडली एक्सेसिबल नेटवर्क

(D) वाइड एरिया

निम्न में से कौन सा संचार माध्यम सबसे तीव्र है ?

(A) ट्विस्टेड पेअर

C) ऑप्टिक फाइबर केबल

(B) कोएक्शअल केबल

(D) सेलुलर फोन

निम्न में से कौन सा माध्यम धातु के तार से नहीं बना है ?

(A) ट्विस्टेड पेअर

(C) ऑप्टिक फाइबर केबल

(B) कोएक्शअल केबल

(D) उक्त से में से कोई नहीं

ऑप्टिक फाइबर केबल की कोर पर चढ़े कांच की परत को क्या कहते है ?

(A) योक

(B) केप

(C) क्लेड

(D) पाइप

किस प्रकार के संचरण में तरंगें सभी दिशाओं में जाती है ?

(A) रेडियो लिंक संचरण

(B) इन्फ्रारेड संचरण

(C) माइक्रोवेव संचरण

(D) उपग्रह संचरण

न्यूनतम कितने संचार उपगृह सम्पूर्ण पृथ्वी पर संकेत प्रेषित कर सकते हैं ?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन

(D) पाँच

कम्प्यूटर से वायरलेस माउस व की-बोर्ड जोड़ने के लिए किस का प्रयोग किया जाता ?

(A) ब्लू- टूथ

(B) माइक्रो वेव

(C) नेटवर्क

(D) रेडियो लिंक तरंगें

Answer Key –

1.A 2.A 3.B 4.D 5.A 6.C

7.B 8.A 9.B 10.C 11.C

12.B 13.C 14.B 15.A 16.A

Sharing Is Caring:

Leave a Comment