REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023

REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023
REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023

Reet मुख्य परीक्षा 2023 –

REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023 Reet मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी फरवरी महीने में होने जा रहा है आपको पता होगा कि 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें मिले बलवान और level-2 दोनों के लिए परीक्षा होगी ।

उसमें इस बार राजस्थान का सामान्य ज्ञान नया सिलेबस जोड़ा गया है जिसमें REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023 से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे आपको बता देंगे करंट अफेयर्स से जुड़े सभी प्रश्न आपको हमारी वेबसाइट पर लगातार हमेशा 15 प्रश्न के अनुसार प्रश्नों की सीरीज चलाई जा रही है जिसमें 999 प्रश्न होंगे अगर आप रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं ।

Reet Main में इस बार करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –

रीट मुख्य परीक्षा में इस बार काफी नया सिलेबस जोड़ा गया है जिसमें सबसे ज्यादा वेटेज राजस्थान सामान्य ज्ञान यानी राजस्थान जीके का रखा गया है राजस्थान जीके को आपको डेली पढ़ना होता है ।

जिसमें राजस्थान का करंट अफेयर्स भी शामिल है REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023 के लगभग 8 टॉपिक इस परीक्षा में दिए गए हैं जो आप रेगुलर पढ़ते हैं तो ही आपके प्रश्न परीक्षा में सही होंगे इसलिए हमारी वेबसाइट पर इसके लिए रेगुलर सीरीज चलाई जा रही है जिसको जरूर ज्वाइन करें ।

पोस्ट का नामReet Main Rajasthan Current Affairs
Reet Main ग्रुपयहां से जॉइन करें
Reet Telegramयहां से ज्वाइन करें
12 जनवरी Current Affairsयहां से देखें
REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023

REET Main 3rd Grade Rajasthan Current Affairs2023 –

  1. हाल ही में प्रदेश कौन से जिले में 8 जनवरी 2023 को “युवा शक्ति संवाद” कार्यक्रम का आयोजन हुआ –

Ans. कोटा |

  1. हाल ही में 83वा अखिल भारतीय विधानसभा पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन 11 जनवरी को किसके द्वारा किया जाएगा –

Ans. जगदीश धनकड़ व ओम बिरला |

  1. फ्लोरिडा में होने वाली” ऑप्टिमिस्ट इंटरनेशनल गोल्ड” चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शिक्षा जैन का संबंध कौनसे राज्य से हैं –

Ans. राजस्थान |

  1. हाल ही में जनवरी 2023 में श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय के स्तर पर पर्यावरण संरक्षण एंव समाजसेवी नरेंद्र भूषण सिंह को” बेस्ट द ईयर अवार्ड” से सम्मानित किया गया’ का संबंध कौन से जिले से हैं –

Ans. जयपुर |

  1. हाल ही में जारी दिसंबर 2022जल जीवन मिशन रैंकिंग में राजस्थान का कौन सा स्थान रहा है –

Ans. 30 वा.

  1. राजस्थान की पहली सोलरलिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है –

Ans. मेज नदी |

  1. हाल ही में जयपुर में नव निर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है –

Ans. राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू |

  1. सियाचीन में तैनात होने वाली पहली महिला कैप्टन शिवा चौहान का संबंध किस जिले से है –

Ans. उदयपुर |

  1. हाल ही में जनवरी 2023 को “नव जीवन योजना” ऑनलाइन पोर्टल व ऑनलाइन रैंकिंग डैशबोर्ड का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया –

Ans. श्री टीकाराम जूली |

  1. राजस्थान का कौन सा नगर निगम BSE मे लिस्ट होने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम है –

Ans. भरतपुर |

  1. चिकित्सा विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से बीपी व शुगर मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए किस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है –

Ans. हेल्थ पासपोर्ट प्रोजेक्ट |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment