REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023

REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023
REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023

Reet Mains Exam 2023 –

REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023 मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी फरवरी महीने में होने जा रहा है आपको पता होगा कि 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें मिले बलवान और level-2 दोनों के लिए परीक्षा होगी ।

उसमें इस बार राजस्थान का सामान्य ज्ञान REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023 नया सिलेबस जोड़ा गया है जिसमें REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023 से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे आपको बता देंगे करंट अफेयर्स से जुड़े सभी प्रश्न आपको हमारी वेबसाइट पर लगातार हमेशा 15 प्रश्न के अनुसार प्रश्नों की सीरीज चलाई जा रही है जिसमें 999 प्रश्न होंगे अगर आप रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं ।

Reet Mains Exam GK Current Affairs 999 प्रश्नों की सीरीज –

राजस्थान में फरवरी में आयोजित होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी में 25 फरवरी से 30 फरवरी तक किया जाएगा इसके लिए हमारी वेबसाइट पर लगातार सीरीज चलाई जा रही है ।

जिसमें 999 प्रश्नों की सीरीज चल रही है इसमें करंट अफेयर से जुड़े सभी प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे लगातार वेबसाइट से जुड़े रहें आपको करंट अफेयर्स के सारे प्रश्न इसी वेबसाइट में मिल जाएंगे कहीं और आपको सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें अभी क्लिक करें यहां

पोस्ट का नामReet Main Exam Current Affairs Hindi
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
Reet Main ग्रुपयहां से ज्वाइन करें
Reet Main Current Affairs 13 जनवरीयहां से देखें पीडीएफ
REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023

REET Main Current Affairs Rajasthan GK MCQ 2023 –

1• राजस्थान में वर्तमान में कितने वन्यजीव कंजर्वेशन रिर्जव हो चुके हैं –

Ans. 20

2• राज्य सरकार ने शांति व अहिंसा विभाग के तत्वाधान ने 11-12 जनवरी 2023 को दो दिवसीय युवा सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां किया गया –

Ans. निंबोली, पाली |

3• 11 से 17 जनवरी 2023 तक प्रदेश में कौन सा राष्ट्रीय सप्ताह मनाया जा रहा है –

Ans. सड़क सुरक्षा सप्ताह |

4• राजस्थान में वाटर सप्लाई व सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड की वित्त समिति बैठक मे कितनी लघु पेयजल योजनाओ को प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति दी गईं है –

Ans. 104.

5• राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसी योजना लागू की गईं है –

Ans. राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना |

6• चौथे खेलो इंडिया यूथ खेलो ने राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते –

Ans . 32

7• डॉ सुनीता घोघरा किस अकादमी की पहली आदिवासी महिला उपाध्यक्ष बनी है –

Ans. राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

8• नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम की नवंबर माह की रैंकिंग में राज्य के किस जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है –

Ans. जैसलमेर |

9• एक ही दिन में रिकॉर्ड 50 लाख लीटर से अधिक दूध का संकलन कर राजस्थान को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने नया इतिहास रचा, इसकी स्थापना कब हुई –

Ans. 1977.

10• राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पुनः अध्यक्ष चुने गए –

Ans. वैभव गहलोत |

11• 1907 में चूरू में स्वामी गोपाल दास ने किस सभा की स्थापना की है –

Ans. सर्व हितकारिणी सभा |

12• वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या है –

Ans. 50

13• राजस्थान महिला परिषद की स्थापना उदयपुर में 1947 में किसके द्वारा की गई –

Ans. शांता त्रिवेदी |

14• देवनारायण जी की फड के गायन में कौन सा वाद्य यंत्र प्रयोग में लाया जाता है –

Ans. जंतर वाद्य यंत्र |

15• किस जिले में अधिकतम आरक्षित वन क्षेत्र है-

Ans. उदयपुर |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment