REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023, REET CET Current Affairs

REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023
REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023

REET Main Exam 2023 पेपर –

REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023 राजस्थान में फरवरी 2023 में आयोजित होने वाली राजस्थान की बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती या आप कह सकते हैं राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा आयोजित होने जा रही है उसको लेकर इस बार परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं ।

जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान यानी राजस्थान जीके का वेटेज सबसे ज्यादा रखा गया है बता दें कि परीक्षा में 180 अंकों का राजस्थान जीके का प्रश्न रखा गया है आपको हमारी वेबसाइट पर जो 1000 प्रश्नों की सीरीज चल रही है उसको जॉइन करना है और यहां पर आपको हमेशा राजस्थान REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023 से जुड़े सभी प्रश्न देखने को मिलेंगे आपको दूसरी किसी जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

Rajasthan REET CET Current Affairs –

आप राजस्थान में किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके लिए राजस्थान जीके में करंट अफेयर्स REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023 के प्रश्न आपको परीक्षा में देखने को जरूर मिलेंगे चाहे राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती हो या राजस्थान समान पात्रता परीक्षा हो ।

सभी में यहां से आपको प्रश्न जरूर देखने को मिलेंगे और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में लगभग 30 प्रश्न राजस्थान करंट ऑफिस के पूछे जाएंगे जो कि आप हमारी इस सीरीज में भाग लेकर पढ़ सकते हैं ।

पोस्ट का नामReet Main Current Affairs
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
Reet Main ग्रुपयहां से जॉइन करें
15 जनवरी करंट अफेयर्सयहां से देखें
REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023

REET Main Current Affairs MCQ Hindi 2023 –

  1. मेनार गांव को राजस्थान की नई आद्रभूमि के रूप में अधिसूचित किया जाना तय किया गया है,यह किस जिले में स्थित है –

Ans. उदयपुर |

  1. हाल ही में कौन से क्षेत्र को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है –

Ans. शाहाबाद तलहटी (बांरा ) |

  1. राजस्थान के बढ़ते शिक्षा कदम कार्यक्रम का संबंध किस कक्षा वर्ग से हैं –

Ans. कक्षा 1 से 8.

  1. इंदिरा गांधी मातृत्व घोषणा योजना के अंतर्गत दित्तीय संतान के जन्म पर कितनी राशि प्रदान की जाती है –

Ans. 6000.

  1. दूसरी बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दीपिका राठौड़ का संबंध किस जिले से हैं –

Ans. नागौर |

  1. एमएम सिंघी को इंटरनेशनल प्राइम अवार्ड( लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ) से सम्मानित किया गया हैं,इनका किस जिले से संबंध है –

Ans. जोधपुर |

7.राजस्थान की कृतिका कुल्हरी का वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद चयन पर हुआ, इनका संबंध किस जिले से हैं –

Ans. झुंझुनू |

  1. भारतीय तटरक्षक बल की पहली महिला पायलट कमांडेट राजश्री का संबंध किस जिले से हैं –

Ans. नागौर |

  1. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका की ओर से वाराणसी मे आयोजित वित्तीय समावेशन के मंथन कार्यक्रम में सुरती देवी को सम्मानित किया गया,इनका संबंध किस जिले से है –

Ans. जोधपुर |

  1. कन्या प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य है –

Ans. 12 से 14 वर्ष आयु की बालिकाओं को पुनः स्कूल से जोड़ना |

  1. देश की पहली सेमी हाई वंदे भारत ट्रेन राजस्थान के किन शहरों से गुजरेगी –

Ans. जयपुर,जोधपुर, कोटा, उदयपुर |

  1. विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण नाथद्वार राजस्थान में किया गया इस प्रतिभा की ऊंचाई कितनी है –

Ans. 369 फीट |

  1. नीलांचल योजना के तहत राजस्थान के किन जिलों का चयन किया गया है –

Ans. उदयपुर और जोधपुर |

  1. राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा राजस्थान के किस खिलाड़ी को डॉक्टर लिटरेचर की उपाधि प्रदान की गई है –

Ans. देवेंद्र झाझङीया |

  1. छप्पन भोग उत्सव दिसम्बर 2022 कहां पर आयोजित किया गया –

Ans. राजस्थान हाट( जलमहल )जयपुर |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment