RAS Story 2023: देखें श्याम सुन्दर विश्नोई के संघर्ष के कहानी 11 नौकरी ठुकरा दी अब बने RAS

RAS Story 2023
RAS Story 2023

एक RAS की अनोखी कहानी –

RAS Story 2023 लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती जी हां आज की यह कहानी इसी को बयां करती है आज हम यहां पर बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जिन्होंने लगभग 11 बार सरकारी नौकरी को ठुकरा दिया सिर्फ RAS का पद पाने हासिल करने के लिए पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे एक शख्स ने RAS भर्ती में सिलेक्शन लेने के लिए

अन्य 11 भर्तियों को ठुकरा दिया आखिरकार उनको 12वीं बार में सफलता मिल ही गई आज हम उनके बारे में बात करेंगे जिनका नाम है श्यामसुंदर बिश्नोई जो की बीकानेर से संबंध रखते हैं और उन्होंने पिछले कई सालों से आईएएस बनने का सपना देख रखा है और आखिरकार वह सपना अब कल पूरा हो गया इनकी संघर्ष की पूरी कहानी देखेंगे और इनके बारे में आपको जानकारी भी देंगे ।

शुरुआती पढ़ाई और संघर्ष –

श्याम सुंदर बिश्नोई जो हाल ही में राजस्थान के नए r.a.s. बने हैं उनकी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के बीकानेर जिले से ही हुई है उन्होंने अपने गांव से ही सुबह की पढ़ाई की शुरुआत की थी और उनके गांव में ही सरकारी स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने की उसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए ।

नई RAS भर्ती की घोषणा 900+ पद देखें यहां से

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में उन्होंने प्रवेश लिया और वहां से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया उसके बाद उन्होंने और b.ed को भी पूरा किया उसके बाद उन्होंने कहीं और प्रकार की डिग्री हासिल की और उन्होंने हिस्ट्री विषय से नेट की परीक्षा दी और उस में सफलता प्राप्त की ।

श्याम सुन्दर ने ठुकरा दिया 11 नौकरियों को –

आपको बता दें की श्याम सुंदर बिश्नोई ने अपने लक्ष्य को इतना मजबूत बना लिया था की उनके मन में बस एक बात थी की वो नौकरी करेंगे तो सर्फ RAS की ही करेंगे नहीं तो कोई और नौकरी नहीं करेंगे श्याम सुन्दर विश्नोई ने अलग अलग विभागों में 11 नौकरियां प्राप्त की जैसे की पुलिस कांस्टेबल, सहायक अभियंता राजस्थान पुलिस अधिशाषी, असिस्टेंट प्रोफेसर ( कॉलेज शिक्षा), CID राजस्थान पुलिस, ग्राम सेवक को ऑपरेटिव इंस्पेक्टर, जिला परिवहन अधिकारी, नगर पालिका स्कूल व्याख्याता भूगोल,

इसके साथ ही उन्होंने और भी कईं अलग अलग विभागों में नौकरियां प्राप्त की जैसे, पटवारी राजस्व मंडल, शिक्षक ग्रेड तृतीय सामाजिक विज्ञान से लेवल 2 से, उसके बाद शिक्षक ग्रेड 2nd अंग्रेजी, उसके बाद श्यामसुंदर विश्नोई ने 2019 में आखिरकार आर ए एस की नौकरी प्राप्त कर ही ली जो उनका शुरुआत से सपना का था और उन्होंने यह सभी नौकरियां हासिल करने के बाद एक बार एक सबसे रिजाइन दे दिया और एक ही लक्ष्य पर ध्यान दिया और उसमें भी सफलता प्राप्त की ।

संघर्षशील व्यक्ति कभी पीछे नहीं रहता –

जैसा कि आपने श्यामसुंदर बिश्नोई की कहानी ऊपर पढ़ ली होगी उन्होंने लगभग 5 ऐसी नौकरियां थी जिनको ज्वाइन ही नहीं किया और 6 नौकरियां उन्होंने छोड़ ही दी थी सिर्फ अपने एक लक्ष्य को पार करने के लिए तो इसका मतलब यह है कि अगर व्यक्ति संघर्षशील है तो उसको कोई पीछे नहीं रख सकता है ।

वह कितनी भीड़ हो उसे आगे जरूर निकल जाएगा उनसे हमें यह सीख लेनी चाहिए कि हमें लगातार अपनी मेहनत पर विश्वास करना चाहिए और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए और अगर आप अच्छी मेहनत करते हो तो आपके भी इसी तरह जॉब्स के खूब रास्ते खुल जाएंगे इसलिए एक बार में यह नहीं सोचना है कि अब मैं पीछे रह गया अब मैं कुछ नहीं कर सकता आपको कहानी कैसी लगी कमेंट जरूर करें ।

RAS Story 2023 – Important Links –

पोस्ट का नामRAS Story 2023
व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुपयहां से जॉइन करें
अन्य नौकरी की जानकारी और ख़बरें ग्रुपयहां से देखें
RAS Story 2023

Sharing Is Caring:

Leave a Comment