18 March Daily Current Affairs Hindi

18 March Daily Current Affairs Hindi
18 March Daily Current Affairs Hindi

Daily Current Affairs Hindi –

18 March Daily Current Affairs Hindi आप सभी जो अभी तक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और किसी ना किस भर्ती और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें की आज कल हर भर्ती में करंट अफेयर्स के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं और करंट अफेयर्स के प्रश्नों की तैयारी के लिए आपको अलग अलग जगह से सर्च करना पड़ता हैं लेकिन अब आपको कहीं और जगह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हमारी वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपलोड की जाती हैं ।

18 March Daily Current Affairs Hindi –

  1. राजस्थान विधानसभा में किन विधायकों को सर्वश्रेष्ठ विधायक 2022 चुना गया –

Ans. अनीता भटेल,अमीन खान |

  1. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग 19-21 मार्च 2023 को किस जिले में आईटी जॉब फेयर लगाएगा –

Ans. जवाहर कला केंद्र,जयपुर |

  1. 63वीं राष्ट्रीय तइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले ललित कुमार का संबंध किस जिले से है –

Ans. भरतपुर |

  1. आंगनवाड़ी केंद्रों के कवरेज से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए किस जिला प्रशासन द्वारा सुपोषित अभियान चलाया जा रहा है –

Ans. धौलपुर |

  1. राज्य बजट 2023 -24 के अनुसार खारे पानी में झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए किस जिले में खारा पानी एक्वाकल्चर प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी –

Ans. चूरू |

  1. “पपीते का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” कहां स्थापित किया जाएगा –

Ans. बहरावण्डा, दौसा |

  1. “अंजीर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” कहां स्थापित किया जाएगा –

Ans. सिरोही |

  1. “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर” कहां स्थापित किया जाएगा –

Ans. टोंक |

  1. “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्मा” कहां स्थापित किया जाएगा –

Ans. जयपुर |

  1. राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना किसके सहयोग से क्रियान्वित है –

Ans. जापान |

  1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में केंद्र और राज्य का वित्त पोषण अनुपात है –

Ans.60.40

  1. शिकार लोक नृत्य किस जनजाति से संबंधित है –

Ans. सहरिया जनजाति |

  1. “लू” काव्य के रचनाकार कौन है –

Ans. चंद्र सिंह बिरकाली |

  1. रियासत के बरङ किसान आंदोलन का नेता कौन था –

Ans. पंडित नैयनू राम शर्मा |

  1. राजस्थानी भाषा के पहले उपन्यासकार कौन है –

Ans. कनक सुंदर |

18 March Daily Current Affairs Hindi – Important Links –

पोस्ट का नाम18 March Daily Current Affairs Hindi
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
सरकारी नौकरी ग्रुपयहां से जॉइन करें
17 मार्च डेली करंट अफेयर्सयहां से देखें
18 March Daily Current Affairs Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment