17 March Daily Current Affairs Hindi

17 March Daily Current Affairs Hindi
17 March Daily Current Affairs Hindi

Daily Current Affairs Hindi –

17 March Daily Current Affairs Hindi आप सभी जो अभी तक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और किसी ना किस भर्ती और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें की आज कल हर भर्ती में करंट अफेयर्स के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं और करंट अफेयर्स के प्रश्नों की तैयारी के लिए आपको अलग अलग जगह से सर्च करना पड़ता हैं लेकिन अब आपको कहीं और जगह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हमारी वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपलोड की जाती हैं ।

ताकि हमारे जो विजीटर्स हैं उनको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं हो किसी भी प्रकार की भर्ती जैसे RAS, IAS, Officer Recuirtment, LDC Exam, Peon Bharti किसी प्रकार की भर्ती हो उसमे पूछे जाने वाले प्रश्न आपको हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे इसलिए आप हमारी वेबसाइट से रोजाना जुड़ें रहे ।

17 March Daily Current Affairs Hindi –

  1. राणा प्रताप सागर बांध का मॉडल बनाने वाले जिनका हाल ही में निधन हो गया –

Ans. धुलाराम पंवार |

  1. मनीला में जयपुर फुट केंद्र की स्थापनाकर्ता वीरेंद्र राज मेहता का निधन हो गया उन्हें किस वर्ष पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया –

Ans. 2015

  1. सामाजिक कार्य के लिए किसे पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया –

Ans. मूलचंद लोढ़ा |

  1. लक्ष्मण सिंह को किस कार्य के लिए पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया –

Ans. सामाजिक कार्य के लिए

  1. स्विस आइक्यू एयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2022 मे राजस्थान का कौनसा शहर विश्व मे तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर घोषित किया गया है –

Ans. भिवाड़ी |

  1. इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना में सर्वाधिक संख्या में ऋण स्वीकृत करने के लिए झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने किसे सम्मानित किया गया –

Ans. लक्ष्मण सिंह कुड़ी |

  1. बहरीन में अंतर संसदीय संघ मे 146वीं असेंबली मीटिंग में राजस्थान कि किस प्रतिनिधि ने भाग लिया –

Ans. दीया कुमारी |

  1. गोठड़ा बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए 9.8 करोङ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई यह किस जिले में है –

Ans. बूंदी |

  1. हाल ही में FSSAI ने राजस्थान के किन रेलवे स्टेशनो को ईट राइट का दर्जा दिया गया –

Ans. अजमेर,अलवर |

  1. बजट 2023- 24 में किन जिलों मे 100 करोङ रुपए की लागत से जैवीक प्रोडक्ट स्थापित करने की घोषणा की है –

Ans. जयपुर,जोधपुर |

  1. वर्ष 2021 -22 के दौरान राजस्थान से कुल कितना निर्यात किया गया है –

Ans.71,999.72करोङ रूपये |

  1. बालाथल सभ्यता का उत्खनन किसके निर्देशन में हुआ –

Ans. वी एम मिश्र |

  1. जैन तीर्थ स्थल रणकपुर मंदिर के प्रमुख शिल्पकार कौन है –

Ans. देपाक |

  1. जानकीलाल भांड किस कला के प्रसिद्ध कलाकार है –

Ans. स्वांग |

  1. “धोलीडूब “राजस्थान के किस संत से संबंधित है –

Ans. लाल दास जी |

17 March Daily Current Affairs Hindi – Important Links –

पोस्ट का नाम17 March Daily Current Affairs Hindi
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
सरकारी नौकरी की खबरें ग्रुपयहां से जॉइन करें
16 मार्च डेली करंट अफेयर्सयहां से देखें
17 March Daily Current Affairs Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment