REET Main Negative Marking 2023, जानें Reet में Minus Marking कैसे होगी ?

REET Main Negative Marking 2023
REET Main Negative Marking 2023

रीट मुख्य परीक्षा में ऐसे होगी नेगेटिव मार्किंग –

REET Main Negative Marking 2023 नमस्ते साथियों सभी ऐसे अभ्यर्थियों को बेस्ट ऑफ लक और बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिन्होंने हाल ही में रीट लेवल वन 2023 की परीक्षा दी है 25 फरवरी को जो परीक्षा प्रथम पारी में संपूर्ण राजस्थान के लगभग 11 जिलों में संपन्न हुई जिसमें तकरीबन ढाई लाख के करीब आवेदन किए गए अभ्यर्थियों में से 200000 सदस्यों ने भाग लिया यानी इस की उपस्थिति 92% से अधिक रही ।

Reet और शिक्षक भर्ती टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें क्लिक करें ।

अगर आप लोग जिलेवार इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट और प्रतिशतता देखना चाहते हो तो आप लोग हमारी पिछली आर्टिकल को पोस्टों को जरूर पढ़ें और हमारे सोशल मीडिया ग्रुप पर इसकी पीडीएफ देख सकते हैं ।

REET L-1 Negative Marking 2023 –

Reet Main व्हाट्सएप ग्रुप – यहां से जॉइन करें क्लिक करें

आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को बताएंगे कि पहली बार 2013 के बाद Reet Pre और रीट मुख्य परीक्षा यानी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लागू की गई इससे पहले केवल रीट या टेट के आधार पर सीधा सेलेक्शन किया जाता था लेकिन पहली बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने Reet Pre को सिर्फ क्वालीफाई परीक्षा का जब की रीट मुख्य परीक्षा को तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा नाम दिया गया हैं ।

यह भी पढ़ें – Reet Main के लिए Answer Key यहां से देखें

और इसमें पहली बार नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई आप लोगों को इस आर्टिकल में उदाहरण सहित बताया जाएगा कि आप लोग किस प्रकार नेगेटिव मार्किंग निकाल सकते हैं नेगेटिव मार्किंग क्या होती है रीट में कितनी नेगेटिव मार्किंग, negative marking, negative marking in hindi, what is negative marking, negative marking kya hota hai, 0.50 negative marking kya hota hai, 0.25 negative marking kya hota hai, negative marking in hindi, what is negative marking in neet Exam, neet exam me negative marking kya hai, minus marking, minus marking kya hota hai negative marking kya hoti hai है और उसका सूत्र क्या रहेगा इन सब की संपूर्ण जानकारी नीचे हमारे इसी आर्टिकल में दी जा रही है ।

Reet और शिक्षक भर्ती टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें क्लिक करें

REET 2023 Level 1 & 2 Negative Marking Kaise Hogi? –

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट पर जैसा की आप सभी को पता होगा कि रीट के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की छोटी-बड़ी सभी भर्तियों की संपूर्ण जानकारी सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी हमारी ऐसी वेबसाइट पर Examnewsclub.com पर दी जाती है आप लोगों को बता दें कि हाल ही में रीट लेवल वन हो या लेवल टू 2023 की तृतीय श्रेणी अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है

जिसमें पहली बार नेगेटिव मार्किंग का ऑप्शन रखा गया है आप लोगों को नेगेटिव मार्किंग की संपूर्ण जानकारी उदाहरण सहित समझाइए जाएगा कि आपके कितने क्वेश्चन गलत होने पर कितने नंबर कटेंगे और यह व्यवस्था किस प्रकार है कि कितनी रहेगी इन सब की संपूर्ण जानकारी और रेट से संबंधित लेटेस्ट आदेश की पीडीएफ देखने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप यूट्यूब चैनल टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करवा दी गई है ।

Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें क्लिक करें ।

Reet Main 2023 Negative Marking Kaise Hogi –

दोस्तों बात करते हैं अध्यापक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 जिसे रिट मुख्य परीक्षा भी कहा जाता है जिसका संपन्न 25 फरवरी 2023 को यह परीक्षा संपन्न हुई है प्रथम पारी में सभी लेवल 1 और अन्य लेवल 2 रीट अभ्यर्थियों को एक साथ परीक्षा संपन्न कर दी गई है इससे यह साफ जाहिर है कि पेपर एक ही लेवल का रखा जाएगा और इसमें नॉर्मल आई जेशन बिल्कुल भी नहीं होगा साथ-साथ आप लोगों को बता दें कि हमारी यूट्यूब चैनल पर अभियुक्तों के कमेंट के अनुसार किस की मेरिट कितनी जा सकती है आप हमारी यूट्यूब चैनल पर जाकर कमेंट करके देख सकते हो ।

REET Main Negative Marking 2023
Reet Main में नेगेटिव मार्किंग

Reet व्हाट्सएप ग्रुप – यहां से जुड़ें क्लिक करके

बात करें इसमें नेगेटिव मार्किंग तो नेगेटिव मार्किंग आप लोगों को बता दें कि Reet मुख्य परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था एक तिहाई रखी गई है अर्थात 1/ 3 प्रश्न पर आपके एक नेगेटिव मार्क्स – किया जाएगा इसको आपको एक उदाहरण के सहित नीचे समझाया जा रहा है इससे पहले आप लोगों को सीधे-सीधे अर्थों में बैठा दें कि अगर आपने कुल 4 प्रशन अटेंड किए हैं और अगर आपका एक प्रश्न सही है और तीन प्रश्न आपने गलत किया है तो आपके चारों के नंबर कट हो जाएंगे इसको ही नेगेटिव मार्किंग या एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग कहते हैं जिसको आप नीचे दिए गए उधर से समझ सकते हैं ।

REET 2023 Negative Marking Kaise Nikale –

चलिए दोस्तों आप लोगों को एक उदाहरण देकर समझाते हैं कि रीट मुख्य परीक्षा 2023 यानी अध्यापक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023 की हाल ही में 25 फरवरी को संपन्न हुई लगभग 21000 पदों की भर्ती में नेगेटिव मार्किंग पहली बार 2013 के बाद यह व्यवस्था की गई है इस व्यवस्था में एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग रखा गया है जिसको आप उधर उनके साथ इस प्रकार समझ सकते हैं….

दोस्तों आपको पता होगा कि रीट मुख्य परीक्षा में कुल 150 प्रश्न थे अगर आप लोगों ने इसमें 100 प्रशन एकदम सही सही अटेंड किया है यानी कि 100 प्रशन आपको सही-सही आते थे और मान लो आप ने 21 प्रश्नों को जो कि आपको बिल्कुल सही तरीके से पता नहीं था अटेंड कर लिया यानी 21 प्रश्नों में आपने रिस्क ली है और अगर आपके 21 के 21 प्रश्न गलत होते हैं तो आपको 1/3 के हिसाब से आपके सही हुए प्रश्नों के साथ गलत के भी नंबर कट कर दिए जाएंगे ।

Reet और शिक्षक भर्ती टेलीग्राम – यहां से जॉइन करें क्लिक करें ।

Reet Main 2023 Me Minus Marking Kaise Hogi –

अगर आपको इन 21 प्रश्नों का एक भी अंक नहीं मिलेगा साथ ही साथ अगर आप के जितने भी सही किए Questions हैं उनमें से 7 प्रश्नों के अंक भी काट दिए जाएंगे क्योंकि 21 का 1/3 होता है 7 इसलिए आपके 7 सही सवालों के 14 नंबर जो आपने सही जवाब दिए उनके नंबर भी माइनस कर दिए जाएंगे इस को ही नेगेटिव मार्किंग व्यवस्था कहा जाता है ।

इस प्रकार दोस्तों आप ऊपर दिए गए उधर से समझ गए होंगे कि अगर आपने रेट मुख्य भर्ती परीक्षा 2023 में 21 प्रश्न गलत किया है यानी 21 प्रश्नों के जवाब गलत दिया है तो आपको कुल मिलाकर 28 प्रश्नों के फोन नंबर काट लिए जाएंगे 21 तो भेजो आप गलत कर चुके हैं और साथ ही इसके अलावा जो आपने सही किए थे कुल मिलाकर आप के 28 प्रश्नों के बराबर के नंबर काट दिए जाएंगे इसको ही एक ही नेगेटिव मार्किंग व्यवस्था कहते हैं ।

REET Main Negative Marking 2023 – Important Links –

पोस्ट का नामREET Main Negative Marking 2023
टोटल पोस्ट48,000
Reet Main ग्रुपयहां से जॉइन करें
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
Telegram Groupयहां से जॉइन करें
Reet व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
REET Main Negative Marking 2023

FAQ’S –

Reet में माइनस मार्किंग कैसे होगी 2023 ?

माइनस मार्किंग की पूरी जानकारी पोस्ट में दी गई हैं देखें ।

क्या Reet Main 2023 में माइनस मार्किंग (Negative Marking) होगी ?

हां, Reet Main 2023 में माइनस मार्किंग होगी और 1/3 होगी ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment