Reet Document Verification 2023, यह डॉक्यूमेंट जरूरी नहीं तो बाहर

Reet Document Verification 2023
Reet Document Verification 2023

Reet Main Exam DV के लिए जानकारी –

Reet Document Verification 2023 रीट मुख्य परीक्षा में DV के समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं और क्या क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट और जानकारी को ध्यान रखना जरूरी हैं इसके लिए आज की यह पोस्ट बहुत जरूरी हैं आप सभी को बता दें की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद DV Documents Varification के लिए बुलाया जाएगा।

जिनके पास अगर एक भी डॉक्यूमेंट कम हुआ तो वह उम्मीदवार इस भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा इसलिए सभक डॉक्यूमेंट की लिस्ट और आवश्यक जानकारी के लिए इस पोस्ट के लास्ट तक देखें आपको यहां पर दी गई सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े क्लिक करें यहां तैयार करनी हैं और अपने पास रखना जब आपको DV में बुलाया जाएगा इस टाइम साथ में रखना हैं ।

Reet Level 2 और 1 का परिणाम जारी –

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है इसमें लेवल वन का पूरा परिणाम घोषित कर दिया गया है और लेवल 2 का भी सभी विषय का परिणाम घोषित कर दिया गया है अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सब को बुलाया जाएगा आपको बताऊंगा कि level-1 और level-2 में लगभग उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिन उम्मीदवारों के पास पूरे डॉक्यूमेंट नहीं पाए जाएंगे ।

उन सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा पूरे डॉक्यूमेंट की लिस्ट आपको यहां पर दी जा रही है इस लिस्ट के अनुसार आप टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें यहां सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है अन्यथा आप इस प्रति से बाहर कर दिए जाएंगे आपको बता दें कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है इसकी पूरी लिस्ट यहां पर दी गई है ।

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
Reet का रिज़ल्ट देखेंयहां क्लिक करें
Reet Document Verification 2023

यह सभी डाक्यूमेंट्स से जुड़ी समस्याएं जरूरी –

√√ तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में दस्तावेज सत्यापन सम्बंधित समस्या समाधान ?

  • क्या dv मे स्काउट सर्टिफिकेट अनिवार्य है  ?
  • अनिवार्य नही है ।
  • मार्कशीट में मम्मी पापा के नाम की सपेलिंग अलग अलग है कही किसी में श्री लगा है किसी में नही आदि ?
  • 50 रू का स्टांप पेपर पर लिखवा ले जाना कोई दिक्कत नही होगी ?
  • क्या DV में मेडिकल और पुलिस सत्यापन जरूरी है ?
  • DV में इनकी जरूरत नहीं है ज्वाइनिंग के समय इनकी जरूरत पड़ेगी
  • अंतिम संस्था का चरित्र प्रमाण पत्र कहां से बनवाए ?
  • यदि आपने ग्रेजुएशन रेगुलर कर रखी है और एप्लीकेशन फॉर्म में  ग्रेजुएशन की डिटेल्स डाली है तो आपको अंतिम संस्था का चरित्र प्रमाण  ग्रेजुएशन जिस कॉलेज से की उसी से बनवाना पड़ेगा यदि ग्रेजुएशन नॉन कॉलेज की है तो ?
  • बीएसटीसी कॉलेज का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा ।
  • इनकम सर्टिफिकेट किसके नाम से बनेगा ?
  • पिता के नाम से । टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें
  • मेरे आधार कार्ड में कम्प्लीट  DOB नही है क्या करूँ ?
  • दुबारा डाउनलोड कर लीजिए
  • मेरे पास डिग्री(ग्रेजुएशन) नही है क्या करूँ ?
  • कॉलेज से प्रोविजनल ले आओ
  • मेरे BSTC मार्कशीट और डिप्लोमा में रिजल्ट डेट अलग अलग है क्या करूँ ?
  • कॉलेज का फोरवर्डिंग लैटर लेकर बीकानेर जाओ आधे घण्टे में सही हो जाएगा ।
  • जिन्होंने BA+BSTC कर रखा है। क्या बो REET L2 के लिए योग्य होंगे। और क्या उनको ज्वाइनिंग मिलेगी ?
  • बिल्कुल मान्य है जॉइनिंग भी मिलेगी ।
  • 10 सभी ध्यान दे ज्वाइनिंग ऑर्डर के बाद का medical certificate होना चाहिए नही तो आपको दुबारा बनवाना पड़ेगा और कुछ जगह DM के sign भी मांगते है ?
  • एक बात और पुलिस verification DV schedule के बाद की date का होना चहिए ।
  • Dv के समय आप से पुलिस और मेडिकल सर्टिफिकेट नही लिए जाएंगे लेकिन इन दोनो के  बिना आपकी ज्वाइनिंग नही होगी
  • किसी भी document में कोई भी गलती हो तो उसका एक मात्र समाधान 50 रुपए का सपथ पत्र है।
  • जिसके पिता ना  हो उसका आय प्रमाणपत्र किसकी नाम से बनेगा ?
  • माता के नाम से ।
  • मेरे पास ओबीसी सर्टिफिकेट फॉर्म की लास्ट डेट से पहले का भी है और मूलनिवास भी पहले का है लेकिन मैंने exam के बाद obc और मूल निवास दोनो नए बनवा लिए तो मैं डीवी में कौनसा लेकर जाऊं ?
  • साइट पर अपलोड पुराना करना लेकिन डीवी मे नए और पुराने दोनो ले जाना ?
  • कॉलेज का सीसी मे डेट मायने नहीं रखती चाहे exam बाद बनवाओ या एग्जाम से पहले ।

✅ शादीशुदा महिला का आय प्रमाण पत्र उसके पति के नाम से जारी होगा ।

  • नियम यही कहता है विवाहित महिला का मूल निवास उसके पति के नाम, स्थान से जारी होना चाहिए केवल जाति प्रमाण पत्र पिता के नाम से होगा ।
  • आय प्रमाणपत्र कितने पेज वाला बनेगा 1 या 4 ?
  • 4 पेज वाला बनेगा ।
  • पति के म्रत्यु के बाद आय प्रमाणपत्र किसके नाम से बनेगा ?
  • स्वयं के नाम से बनेगा । टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें यहां
  • मेरे नाम, पिता नेम में कई जगह स्पेस नही है क्या करे
  • कोई प्रॉब्लम नही होगी
  • सर मेरा रीट और 3rd ग्रेड का Ews से फॉर्म भरा हुआ हैं जबकि मेरे पास Ews प्रमाण पत्र हैं ही नहीं कभी का भी तो क्या करें ?
  • जनरल से चयन हो गया तो कोई दिक्कत नहीं है परंतु एक ऐफिडेविट दे देना कि गलती से ews भरा गया है!
    परेशानी नहीं होगी ।
Reet DV के समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं –

मूल आवेदन पत्र

10वीं मार्कशीट

12वीं मार्कशीट

BSTC में प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र

BSTC मार्कशीट (दोनों वर्षों की)

BSTC प्रमाण पत्र

BSTC चरित्र प्रमाण पत्र

REET प्रमाण पत्र 2021

चरित्र प्रमाण पत्र । व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें यहां

जाति प्रमाण पत्र

मूल पता प्रमाण

स्काउट गाइड प्रमाण पत्र

अविवाहित/विवाहित होने का साक्ष्यात्मक शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)

घोषणा (निर्धारित प्रारूप में)

शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)

बैंक डायरी की प्रतिलिपि

पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र (नियुक्ति के बाद)

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (नियुक्ति के बाद)

B.Ed के चरित्र प्रमाण पत्र

B.Ed की मार्कशीट (दोनों वर्षों की)

B.Ed प्रमाण पत्र

B.Ed में प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र

•REET प्रमाण पत्र 2021 ।

जो भी ऊपर लिस्ट दी गई है और जो भी लोग कमेंट की समस्या का समाधान दिया गया है आप सबको उसका पूरा ध्यान रखना है अगर आपका उसमें एक भी डॉक्यूमेंट की समस्या में समाधान हुआ तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय बाहर कर दिया जाएगा इसलिए सभी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार कर लें और पूरी लिस्ट और लोग कमेंट की दो-दो फोटो कॉपी जरूर करवाएं ताकि आपको आगे कोई समस्या ना आए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक शेयर करें ।

Reet Document Verification 2023 – Important Links –
पोस्ट का नामReet Document Verification 2023
लेवल1 और 2
व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुपयहां से जॉइन करें
सरकारी नौकरी की खबरें ग्रुपयहां से जॉइन करें
Reet Document Verification 2023

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “Reet Document Verification 2023, यह डॉक्यूमेंट जरूरी नहीं तो बाहर”

  1. परित्यक्ता महिला के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन में मूल निवास प्रमाण पत्र पति के घर का होगा अथवा पिता के घर का होगा रीट 2023 हेतु 2016 में शादी हुई दो हजार अट्ठारह में केस सर प्लीज बताएं सर सर चला और 2022 में डिग्री मिली 2018 से पिता के घर रह रही हैं मूल निवास कहां का लगेगा प्लीज बताएं सर

    Reply
  2. परित्यक्ता मेला का आय प्रमाण पत्र किसके नाम से बनेगा रीट 2023 में

    Reply
  3. Sir मैने B.A. regular किया है और B.ED भी तो मुझे CC कहा से बनवाना होगा plz बताने की कृपा करें

    Reply

Leave a Comment