Reet 82 Marks Passing Criteria 2023, अब 82 अंक वाले भी बनेंगे टीचर देखें खबर

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023
Reet 82 Marks Passing Criteria 2023

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023 –

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023 में रीट पात्रता परीक्षा में पास करने वालों को लेकर एक बड़ी खबर आ चुकी आपको बता दें कि पिछले काफी समय से लाखों उम्मीदवारी को लेकर इंतजार कर रहे थे कि हाईकोर्ट में कब फैसला आएगा आपको बता दें कि हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह बयान दिया है कि रीट परीक्षा में 82 अंक वालों को भी पात्र माना जाएगा 82 अंक वाले उम्मीदवार थर्ड ग्रेड मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे ।

इस को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कल अपना फैसला दिया है और ऐसा फैसला आया है इसको लेकर विभिन्न नाम से याचिका दायर की गई थी जिसका फैसला कल हाई कोर्ट ने सुनाई दिया है आपको बताने की हाई कोर्ट ने यह फैसला राजेश कुमार यादव मुकेश और अन्य की याचिका पर फैसला सुनाया है हाई कोर्ट का फैसला है कि 82 अंक वाले उम्मीदवार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे इसको लेकर हाई कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है ।

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023 News –

राजस्थान में रीट पात्रता परीक्षा को लेकर पिछले काफी समय से मांग उठाई जा रही थी कि रीट में 82 अंक वालों को पास माना जाए इसको लेकर हाईकोर्ट में राजेश कुमार यादव और मुकेश और अन्य ने याचिका दायर की थी जिसका फैसला हाईकोर्ट ने कल यानी 25 जुलाई 2023 को अपना फैसला सुना दिया है और फैसले में ऐसा बताया जा रहा है कि रीट में 82 अंक वाले उम्मीदवार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे ।।

उम्मीदवार जिनके 82 अंक हैं उनके प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा जिनके भी रीट में 82 अंक हैं आ रहे हैं उन सभी के प्रमाण पत्र राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट पास के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे आपको बता दें कि अगर किसी के थर्ड ग्रेड में इतने अंक आ रहे हैं और उन्होंने मेरिट में अपना स्थान प्राप्त कर लिया है तो उनको भी पात्र मान के उनका सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा और उनको नौकरी भी दी जाएगी इसको लेकर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है अगर आपके भी इतने अंक आ रहे हैं तो आपको कमेंट में जरूर लिखना है ।

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
Reet 82 Marks Passing Criteria 2023

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023 थर्ड ग्रेड में भी पास –

अगर आपके रीट में 82 अंक आ रहे हैं और आपने अगर थर्ड ग्रेड एग्जाम दिया है और थर्ड ग्रेड एग्जाम में अगर आपने मेरिट में स्थान प्राप्त कर लिया है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके लिए आप का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा यह प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा और आपको प्रमाण पत्र मिलने के बाद नौकरी भी प्रदान की जाएगी इसके लिए अलग से आपके सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे आपको बता दें कि जिनके भी 82 अंक से अधिक आ रहे हैं ।

उन सभी को पात्र माना जाएगा हाई कोर्ट ने यह भी फैसला सुना है कि जिनके भी 82 अंक आ रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट जारी किया जाए और उनको सर्टिफिकेट दिया जाए ताकि वह आगे अपनी पढ़ाई की तैयारी कर सकें और अपने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सके आपको बता दें कि आरक्षित वर्ग में अलग-अलग छूट दी गई है जिसकी जितने आ रहे हैं उसमें अंकों में छूट का प्रावधान भी रखा गया है ।

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023 आरक्षित वर्ग में विशेष छूट –

आरक्षित वर्ग में 55% अंक लाना अनिवार्य किया गया था लेकिन आपको बता दें की याचिका कर्ताओं की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता रघुनंदन शर्मा व रामप्रताप सैनी ने बताया कि रीट परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अंक लाने होते हैं वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जैसे ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी आदि कैटेगरी के उम्मीदवार को रीट पास करने के लिए 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है ।।

लेकिन हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बड़ी राहत दी है उनका कहना है कि आप जिनके भी 82 अंक आ रहे हैं चाहे वह किसी भी कैटेगरी से हो उन सभी उम्मीदवारों को रीट पात्रता परीक्षा में पास माना जाएगा जो भी उम्मीदवार जिनके हैं उनके सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएंगे आपको बता दें कि जीत परीक्षा 150 अंकों की होती है और उसमें से 55% अंक का मतलब होता है 82.5 अंक लेकिन इतने अंक लाना किसी भी तरह का कोई पास माना जाना नहीं है उसके लिए सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाते थे ।

जिनके 83 अंक आते थे उनके सर्टिफिकेट जारी किए जाते थे लेकिन जब हाईकोर्ट में यह मामला पहुंचा और हाईकोर्ट में इसको लेकर पैरवी की गई तो हाईकोर्ट ने 82 अंक वालों को पास मान लिया और उनके सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं आपको बता दें कि अगर आपके भी 82 अंक आ रहे हैं और आप ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया है और आप मेरिट में आ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि आपको पास मान लिया जाएगा और आपको नौकरी भी दी जाएगी यह बहुत बड़ी खुशखबरी है इससे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है ।

Reet 82 Marks Passing Criteria 2023 – Important Links
पोस्ट का नामReet 82 Marks Passing Criteria 2023
ऑफिशियल वेबसाइटयहां से विजिट करें
व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुपयहां से जॉइन करें
Reet Main रिजल्टयहां से देखें
Reet 82 Marks Passing Criteria 2023

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “Reet 82 Marks Passing Criteria 2023, अब 82 अंक वाले भी बनेंगे टीचर देखें खबर”

  1. सर मैं एससी महिला प्रतियोगी हूं और मेरे ८१.५४नम्बर आ रहे हैं क्या मैं पात्र हूं।

    Reply
  2. सर में एक ऐसी लड़की हु की मैने स्पेशल एसटीसी की हे क्या में पात्रता के लायक नहीं हूं

    Reply

Leave a Comment