Reet 2022 Passing Criteria Change अब 80/82 वाला पात्र

Reet 2022 Passing Criteria Change
Reet 2022 Passing Criteria Change

Reet 2022 बड़ी खबर –

Reet 2022 Passing Criteria Change रीट परीक्षा 2022 को लेकर सबसे बड़ी खबर रीट परीक्षा 2022 में अब 80 और 82 अंक वाले भी माने जाएंगे पात्र इसको लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है ।

आपको यहां पर इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी किस प्रकार पात्रता का यह नियम बदला गया है और हाईकोर्ट से इस प्रकार अभी की यह सबसे बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है उसकी पूरी चर्चा हम यहां पर करने वाले हैं । reet mains exam date, reet mains exam date 2023, reet mains exam date 2022, reet mains exanm date official website, reet mains examn date 2022 rajasthan,

Reet 2022 पात्रता में बदलाव – Reet 2022 Passing Criteria Change

जैसा कि आप सब जानते हैं कि रीट 2022 और 2021 की परीक्षा की पात्रता का नियम किस प्रकार का था 2022 की रीट परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 90 अंक लाना जरूरी था वहीं दूसरी ओर ओबीसी और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 84 नंबर लाना आवश्यक था ।

Reet 2022 Passing Criteria Change

लेकिन इस पात्रता के दायरे Reet 2022 Passing Criteria Change को अब बदल दिया गया है जैसे ही रीट 2022 का रिजल्ट आया और रीट को पात्रता घोषित किया गया इस को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज हो गई उस हाईकोर्ट की याचिका का आज फैसला आ चुका है इसकी संपूर्ण विस्तार से जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी ।

हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया –

आपको बता दें कि इस को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसका फैसला आज जोधपुर हाई कोर्ट ने दिया है और आज दिनांक 15 दिसंबर 2022 को यह बड़ा फैसला रीत उम्मीदवारों के लिए हाई कोर्ट ने सुनाया है ।

इस फैसले के बाद जस्टिस सुदेश बंसल की बेंच ने 82 अंक वालों के आवेदन स्वीकार करने का लेकर फैसला सुना दिया है आपको बता दें कि इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका अभ्यर्थी अजय पाल सिंह ने दायर की थी और इस याचिका की पैरवी करने वाले वकील जिसमें एडवोकेट कोमल गिरी व बजरंग सेपट ने याचिका की पैरवी की थी और आज आखिरकार फैसला सुना दिया ।

Reet 2022 Passing Criteria Change
Reet 2022 Passing Criteria Change
पहले Ctet का नियम था लागू –

आपको बता दें कि इससे पहले इस परीक्षा में 5 अंकों का जो क्राइटेरिया था वह सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वाला क्राइटेरिया था जिसको बदलकर अब इसमें 2 अंक कम कर दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी और कम से कम एक से डेढ़ लाख अभ्यर्थी नए शामिल हो जाएंगे और इससे कंपटीशन भी बढ़ सकता है लेकिन उन अभ्यर्थियों को राहत मिल जाएगी जिनके अंक कम आ रहे हैं ।

पोस्ट विषयReet पात्रता में बदलाव
Reet व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जुड़ें
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जुड़े
शिक्षक भर्ती टेलीग्रामयहां क्लिक करें
Reet मुख्य परीक्षा सिलेबसयहां से डाउनलोड करें
Reet 2022 Passing Criteria Change
Reet 2022 Passing Marks और मुख्य परीक्षा 2023 –

जैसा की आप सबको पता होगा पहले से की अब रीट के किसी भी प्रकार के अंक थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा या रीट मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे सिर्फ यह पात्रता का प्रमाण पत्र है अगर आप इसमें पात्र हैं तो आप थर्ड ग्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं बाकी इसका कोई आगे फायदा नहीं मिलने वाला इसलिए हाईकोर्ट में यह नियम बदल कर नया नियम लागू कर दिया है ।

Reet के बाद होने वाली रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा जिसकी विज्ञप्ति कल जारी हो चुकी है आप उसकी संपूर्ण विज्ञप्ति और सिलेबस इसी पोस्ट में जो लिंक दिया हुआ हैं उस डायरेक्ट लिंक से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं ।

Sharing Is Caring:

147 thoughts on “Reet 2022 Passing Criteria Change अब 80/82 वाला पात्र”

  1. Sir mere normalize marks 82.45 h or 81obetants marks h kya m reet participat m eligible hu sir btayiye kya m reet mains ka form dal skti hu m OBC se hu or reet level 2 se hu

    Reply
  2. General me 89 he… Kya mera eligible hoga.. me form bhar skta hu kya.. mere ews he pr emitr vale ne right nhi kiya..
    Me form bhar skta hu kya sir

    Reply

Leave a Comment