rajasthan constable exam paper May Paper & Answer Key :- Rajasthan Police परीक्षा आज 14 मई को हुए पेपर की आंसर की और पूरा पेपर यहां –

rajasthan constable exam paper & Answer Key – राजस्थान पुलिस परीक्षा को लेकर यहां पर आपको बता दें की इस बार राजस्थान पुलिस परीक्षा का आयोजन पुलिस मुख्यालय द्वारा करवाया गया । इस बार की परीक्षा में लगभग 19 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था । यह परीक्षा 13 से 16 मई तक रोज 2 पारियों में मतलब 8 पारियों में सम्पन हुई थी । सबसे बड़ी बात यह हैं की इस परीक्षा का पेपर अभ्यर्थियों को साथ नहीं। दिया गया इस कारण अब अभ्यर्थी यह बार बार मांग कर रहे हैं की पेपर कैसे देखें ताकि उनको भी यह अंदाजा लग से को उनके कितने नम्बर बन रहे हैं । पेपर और आंसर की को लेकर आपको यह पर राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा । लेकिन अभी तक पेपर और आंसर की जारी नहीं हुए हैं तो जो प्रश्न हमें मिले वो आपको यहां पर बता रहे हैं इसके अलावा कोई भी प्रश्न आपको पता हो तो Comment करें ।

नमस्कार दोस्तों आज जो राजस्थान पुलिस परीक्षा हुई जो कि कल यानी 13 मई को शुरू हुई थी और रोज 2 Shift में इसके Exam होते हैं और लगभग 19 लाख अभ्यर्थी इसकी परीक्षा में शामिल होंगे और ये परीक्षा अब 16 मई तक चलेगी तो अगर आपको रोज इस परीक्षा की सभी शिफ्ट की आंसर की और पेपर देखने के लिए रोज हमारी Website पर Visit करते रहें ।

rajasthan constable exam paper & Answer Key :- Rajasthan पुलिस परीक्षा कि उतर कुंजी चलिए हम देखते हैंकी आज कौनसे प्रश्न आए थे –

आज वाले शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न
बाकी जिनको याद है वो कमेंट बॉक्स में शेयर करें (राजस्थान पुलिस)

rajasthan constable exam paper
rajasthan constable exam paper

🔹कुंदन कला किस राज्य की हैं -राजस्थान rajasthan constable exam paper देखें 👇👇


🔹थेवा कला गहने किस राज्य के -राजस्थान का प्रतापगढ जिला
🔹शिव चरण माथुर किस पार्टी से मुख्यमंत्री बने- कांग्रेस पार्टी
🔹RPSC ने किस date से कार्य शुरू किया – 22दिसंबर 1949
🔹घूमर, ओर मटका नृत्य
🔹मुख्य सूचना आयुक्त
🔹मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष राजस्थान -गोपाल कृष्ण व्यास
🔹उड़ान योजना किससे संबंधित
🔹आस्था कार्ड योजना
🔹GUI की फुल फॉर्म – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
🔹तेजाजी का मंदिर -खरनाल नागौर
🔹 मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना – 2013
🔹कृषि का सकल राज्य घरेलू उत्पाद आर्थिक समीक्षा 2020,21 का
🔹दहेज की परिभाषा किस धारा में है
🔹नाहरगढ़ को जैविक उद्यान का दर्जा कब मिला
🔹किशोर न्याय अधिनियम में बालक की उम्र
🔹राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा शहर
🔹असम का जनसंख्या घनत्व
🔹बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय किस जिले में स्थापित होगा- जामडोली जयपुर
🔹कब्बड़ी लीग 2021 किसने जीती
🔹राजस्थान के मत्स्य व पशुपालन मंत्री -लालचंद कटारिया
🔹महाभारत काल के समय राजस्थान का कौनसा क्षेत्र समिलित था
🔹राजस्थान का मत्स्य जिला या फिश सिटी कौनसी है
🔹जयपुर राजा सवाई जय सिंह द्वितीय के पिता का नाम क्या था?
🔹बागौर हवेली उदयपुर किस झील के किनारे स्थित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment