Diwali Subh Muhurat 2023, दिवाली के शुभ मुहूर्त व माता लक्ष्मी की आरती देखें !

Diwali Subh Muhurat 2023
Diwali Subh Muhurat 2023

Diwali Subh Muhurat 2023 –

Diwali Subh Muhurat 2023 जैसा कि आंसू जानते हैं कि भारत एक त्योहार का देश है और इस देश में कई सारे त्यौहार एक साथ मनाए जाते हैं और इसी के क्रम में आज हम बात करेंगे भारत में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्यौहार को लेकर जिसका नाम है दीपावली दिवाली का त्योहार हर साल मनाया जाता है और यह त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है जैसा कि आप सबको पता है कि दीपावली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है ।

और यह त्यौहार अंधेरे पर उजाले का और या अंधेरे पर प्रकाश की जीत का त्यौहार है यानी इस त्यौहार के दिन भगवान रामचंद्र जी अयोध्या से 14 वर्ष का वनवास भोगकर घर आए थे और जब भगवान रामचंद्र जी घर पहुंचे तब प्यारी जनता ने उनके लिए घी के दीपक जलाए थे और उसे दिन से यह चालान हो चुका है कि दीपावली के दिन दीए जलाए जाते हैं और भगवान राम को याद किया जाता है और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है ।

साथ में भगवान गणेश और साथ में भगवान कुबेर की पूजा भी की जाती है आज हम इसको लेकर बात करेंगे कि दीपावली का शुभ मुहूर्त क्या है और किस समय दीपावलीपर माता लक्ष्मी की पूजा होनी चाहिए कितने बजे माता लक्ष्मी की पूजा होगी और कौन-कौन इसमें पूजा में बैठ सकता है और इस पूजा में बैठने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा ।

और साथ में आपके साथ क्या-क्या होना चाहिए इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है लगभग इस बार छह मुहूर्त निकलकर आ रहे हैं इनमें से कौन सा सबसे अच्छा मुहूर्त है और कौन-कौन इस मुहूर्त में पूजा कर सकता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है यह पोस्ट आप आखिर तक पड़े आपको संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी ।

Diwali Subh Muhurat 2023 Kya Hai –

दीपावली इस बार कब मनाई जाएगी और इसके लिए क्या शुभ मुहूर्त रहेगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर दी जा रही है आपको बता दे की पूरे भारत में दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा और यह त्यौहार इस बार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा 12 नवंबर को रात्रि कालीन दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और इस दिन माता लक्ष्मी सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देने धरती पर जरूर आती है ऐसा माना जाता है माता लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा इसको लेकर आपके यहां पर पूरी जानकारी बताई जा रही है ।

यह जानकारी आप आखिर तक पड़े आपको यहां पर पूरी जानकारी यह दी जाएगी कि किस समय और कब-कब आप माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं साथ में किस-किस देवता की पूजा की जाती है यह जानकारी भी आपके यहां पर दी जाएगी और

इसके साथ ही आपको बता दे की माता लक्ष्मी की पूजा ही नहीं बल्कि इसके साथ ही भगवान कुबेर की और भगवान गणेश की पूजा भी की जाती है इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी आपको बता दे कि भगवान की पूजा के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इसलिए इसको दीपावली का त्योहार बोला जाता है क्योंकि दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है ।

Diwali Subh Muhurat 2023 Kab Hai –

दीपावली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा और इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा कब की जाएगी इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर बताई जा रही है आपको बता दे की दीपावली की पूजा के लिए इस बार छह शुभ मुहूर्त बताए गए हैं इनमें से लगभग दो पर 1:15 से रात्रि 2:32 तक यह शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं यह सभी मुहूर्त देखकर आप अपने घर या दुकान या ऑफिस या कहीं भी आप जहां काम कर रहे हैं उसके अनुसार यह मुहूर्त देखकर आप दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं ।

आपको बता दे की 10 नवंबर को धनतेरस मनाई जा रही है और 11 नवंबर को छुट्टी दीपावली और उसके बाद 12 नवंबर को बड़ी दीपावली मनाई जाएगी 13 नवंबर को एक और दीपावली मनाई जाएगी और 14 नवंबर को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा इसके साथ ही इसके लिए क्या मुहूर्त रहेगा इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है कौन सा मुहूर्त शुभ रहेगा और कुछ किस मुहूर्त में आप पूजा कर सकते हैं –

√ सबसे सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त – शाम 5:40 से लेकर रात को 8:16 तक सबसे शुभ मुहूर्त रहेगा ।

√ घर पर पूजा के लिए – शाम 5:41 से शाम 8:57 बजे तक ।

√ दुकान, ऑफिस और कारखानों के लिए – दोपहर 1:15 से रात 2:33 तक शुभ मुहूर्त रहेगा ।

Diwali Subh Muhurat 2023 लक्ष्मीजी की आरती –

ओम जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता,
तुमको निस दिन सेवक
हर विष्णु विधाता !!

उमा रमा ब्रह्माणी
तुम ही जग माता
सूर्य चंद्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाथा
…….ओम जय लक्ष्मी माता !!

दुर्गा रूप निरंजन
सुख संपति दाता
जो कोई तुमको ध्याता
रिद्धि सिद्धि फल पाता
…….. ओम जय लक्ष्मी माता !!

तुम पाताल निवासिनी
तुम ही फल दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशनी
भवन निधि की त्राता
…….. ओम जय लक्ष्मी माता !!

जिस घर में तुम रहती
वहां सदगुण आता
सब संभव हो जाता
मन नहीं घबराता
……. ओम जय लक्ष्मी माता !!

तुम बिन यज्ञ ना होव
वस्त्र न कोई पता
खान-पान का वैभव
सब तुमसे आता
…….. ओम जय लक्ष्मी माता !!

शुभ गुण मंदिर सुंदर
क्षीरोदधी जाता
रतन चतुर्दश तुम बिन
कोई नहीं पाता
……… ओम जय लक्ष्मी माता !!

महालक्ष्मी जी की आरती
जो कोई नर गाता
उर आनंद समाता
पाप उतर जाता
……… ओम जय लक्ष्मी माता !!

Diwali Subh Muhurat 2023 – Important Links –
पोस्ट का नामDiwali Subh Muhurat 2023
व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुपयहां से जॉइन करें
अन्य जानकारीयहां से देखें
Diwali Subh Muhurat 2023

Sharing Is Caring:

Leave a Comment