Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi, December 19, 2022

Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi
Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi

Daily Current Affairs 2022-23 –

Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi आज की पोस्ट में रोजाना डेली करंट अफेयर्स, daily current affairs pdf, daily current affairs hindi, daily current affairs quiz in hindi,daily current affairs 2022 in hindi, current affairs pdf in hindi के लिए आपको प्रश्नोत्तरी डाली जाती है आज की यह सात नंबर की प्रश्नोत्तरी है जिसमें आप अपने परीक्षा की तैयारी के साथ ही डेली करंट अफेयर्स Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi की तैयारी भी कर सकते हैं ।

इससे आपकी परीक्षा में आने वाले 10 से 15 प्रश्न जो सिर्फ करंट अफेयर से पूछे जाते हैं वह आपके कभी गलत नहीं होंगे लगातार इस सीरीज से जुड़े रहें आपको आगे काफी फायदा मिलेगा ।

Daily Current Affairs हर परीक्षा में पूछे जाते हैं –

आपको बता दें कि आजकल कैसी भी परीक्षा हो इन परीक्षाओं में डेली करंट अफेयर, daily current affairs pdf, daily current affairs hindi, daily current affairs quiz in hindi,daily current affairs 2022 in hindi, current affairs pdf in hindi से जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं और हर तरह की परीक्षा में लगभग 10 प्रश्न पक्के ही करंट अफेयर Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi से जुड़े होते हैं और अगर आप रोजाना के कम से कम 10 या 15 प्रश्न पढ़ लेते हैं तो आपकी परीक्षा में आने वाले किसी प्रकार के प्रश्न गलत नहीं होंगे ।

सभी प्रकार की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं –

जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल कैसी भी परीक्षा हो उसमें करंट अफेयर, daily current affairs drishti ias, daily current affairs quiz, डेली करंट आअफेयर्स, daily current affairs 2022, से जुड़े प्रश्न जरूर होते हैं ।

जैसे कि अगर आप यूपीएससी एसएससी रेलवे बैंक की शिक्षक भर्ती चपरासी भर्ती किसी प्रकार की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सभी प्रकार की परीक्षा में आजकल करंट अफेयर Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi से जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं और लगातार इस सीरीज से जुड़े रहेंगे आपके प्रश्न कभी गलत नहीं होंगे ।

पोस्ट नामDaily Current Affairs
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से ज्वाइन करें
टेलीग्राम ग्रुपयहां से ज्वाइन करें
18 दिसम्बर करंट अफेयर्सClick Here
दिसंबर 2022 प्रश्नोत्तरीClick Here
Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi
Daily Current Affairs Quiz 06 Hindi –

Daily1. हाल ही में ब्यादगी तालुक साहित्य सम्मेलन कब आयोजित किया गया –

Ans- 16 दिसंबर |

  1. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के नागरिकों को 10000 यूएसडी मूल्य के भारतीय रुपए नकद रखने अनुमति दी –

Ans. श्रीलंका |

  1. हाल ही में व्हाट्सएप्प पे इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है –

Ans. विनय चोलेटी |

  1. हाल ही में रिलायंस ग्रुप में कहां एफएमसीजी ब्रांड हिंदी फिनेंस लांच किया-

Ans. गुजरात |

  1. हाल ही में किसने इमेजिंग अपॉर्चुनिटी फंड लॉन्च किया है –

Ans. पी ए टी ए एआईए लाइफ इंश्योरेंस |

  1. हाल ही में रेहान अहमद किस देश के सबसे युवा क्रिकेटर बने –

Ans. इंग्लैंड |

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 15 सूत्रीय रणनीति बनाई –

Ans. हरियाणा |

  1. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट और बायसैट ने कब तक वैश्विक स्तर पर इंटरनेट देने के लिए साझेदारी की –

Ans. 2025

  1. हाल ही में किस राज्य के गमोचा को जीआई टैग मिला –

Ans. असम |

  1. हाल ही में किस देश की राजधानी 2025 के बाद बनने वाले नए घरों के लिएसोलर पैनल का अनिवार्य बनाया है –

Ans. जापान |

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिंगापुर के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए –

Ans. उत्तर प्रदेश |

  1. हाल ही में eiu द्वारा जारी वर्ल्ड वाइड कास्ट ऑफ लिविंग इंटेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है –

Ans. न्यूयॉर्क |

  1. हाल ही में किस ने औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन किया है –

Ans. कोसोवो |

  1. हाल ही में एफआईएच ओडीशा फोकी
    मेंस वर्ल्ड कप अधिकारी भागीदारा कौन है –

Ans. टाटा स्टील |

  1. हाल ही में किस ने अपनी नई पुस्तक ब्रेवहार्टज ऑफ इंडिया लिखी है –

Ans. विक्रम संपत |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment