CET Exam Today News 2023, अब 40% वाला नियम लागू हो !

CET Exam Today News 2023
CET Exam Today News 2023

CET Exam Today News 2023 Latest Update –

CET Exam Today News 2023 CET (Common Entrance Test) समान पात्रता परीक्षा 2023 अब सरकार के लिए मुसीबत बनने जा रही हैं आपको पता होगा की राजस्थान में Cet परीक्षा का आयोजन पहली बार करवाया गया है और इसमें Level 2 अलग अलग लेवल के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया गया परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक करवा दिया गया हैं ।

लेकिन परीक्षा संपन्न होने के बाद से लेकर अभी तक इसका हल नहीं निकल पाया हैं आपको पता होगा की स्टूडेंट चाहते हैं की इस परीक्षा में 40% वाला नियम लागू किया जाए और सरकार ने नियम कुछ और ही बना रखा हैं और अब यह परीक्षा सरकार के मुसीबत बनती नजर आ रही हैं और इसको लेकर युवा अब आक्रोश में नजर आ रहे हैं युवाओं का कहना हैं की सरकार ने नियम नहीं बदला तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा ।

CET Exam Today News 2023 सरकार के लिए चुनौती –

जैसा की आप सभी जानते हैं कि CET Exam Today News 2023 परीक्षा के लिए जब विज्ञप्ति जारी की गई थी उस समय ऐसा बताया जा रहा था की इस परीक्षा में 40% का नियम होगा लेकिन जब Cet के आधार पर भर्ती होनी शुरू हुई तो इसमें मुश्किलें बढ़ गई और अब 15 गुना वाला नियम लागू कर दिया जाएगा ऐसा बोर्ड का कहना हैं कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड राजस्थान का कहना हैं की इस भर्ती मे यह नियम अब लागू किया जाएगा ।

राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा 2023 में नए नियम को लेकर राजस्थान में के युवा बेरोजगार असमंजस में है और सभी आक्रोश में है युवाओं का कहना है कि जल्दी से जल्दी सरकार इसके संबंध में फैसला लेना सरकार के लिए बुरा वक्त होने वाला है क्योंकि आपको बता दें कि राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा का आयोजन पहली बार करवाया गया और अभी तक इसके नियम को लेकर कोई भी हल नहीं निकाला गया है और ना ही इसके आधार पर कोई भर्ती प्रक्रिया की जा रही है ।

CET Exam Today News 2023 उपेन यादव बोले –

राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर राजस्थान के बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट करके नाराजगी जाहिर की है उनका कहना है कि राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा को लेकर सीईटी पात्रता 40% करने को लेकर सीएमओ से लेकर कार्मिक विभाग के अधिकारीयो ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर रहे हैं
और जल्द नई सीईटी करवाने और आगामी सीईटी में नियम बदलाव करने की बात कह रहे हैं ।

सीईटी की वजह से भर्ती।परीक्षाओं में देरी हुई है और कांग्रेस सरकार के लिए यह सीईटी नुकसानदायक साबित होगी 15 गुना में कौन कौन अभ्यर्थी पास होंगे जिसको लेकर अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में और तैयारी नही कर पा रहे और इस संबंध में आज कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन जी से अभ्यर्थियों की रैंक जारी करने के लिए निवेदन किया है ।

उन्होंने इस वीक में सीईटी के संबंध में कुछ आदेश जारी करने की संभावना जताई है सीईटी में बदलाव हो और अभ्यर्थियों को राहत मिले जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी, मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव, सीएम सचिव,सीएम सयुक्त।सचिव,कार्मिक विभाग शासन सचिव से मिलकर युवा बेरोजगारों की पीड़ाओ से अवगत भी करवाया है और सीईटी का नुकसान भी बताया है और अब अंतिम फैसला राज्य सरकार को करना है l

CET Exam Today News 2023
CET Exam Today News 2023
CET Exam News Today 2023 में 15 गुना नियम का विरोध –

जैसे कि आप जानते हैं कि राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा का आयोजन अलग-अलग 2-level में करवाया गया और दोनों ही लेवल के उम्मीदवार यह चाहते हैं कि राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा में 15 गुना का नियम लागू नहीं किया जाए क्योंकि इससे बेरोजगार कहां जाएंगे उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा क्योंकि अगर 15 को ही लिया जाता है तो 3000 की भर्ती मैं 45000 उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे और बाकी के उम्मीदवार बेरोजगार रह जाएंगे ।

उनको दूसरी नई समान पात्रता परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ेगा इसको लेकर बेरोजगार आक्रोश में है और उनका कहना है कि सरकार ने जल्दी-जल्दी इस नियम का सलूशन नहीं किया तो यह समान पात्रता परीक्षा राज्य सरकार के लिए घातक साबित हो सकती है और राज्य सरकार के विरोध में युवा खड़े हो सकते हैं इसको लेकर जल्दी ही नियम लागू नहीं किया गया तो राजस्थान सरकार पर गाज गिर सकती है ।

CET Exam News Today 2023 को लेकर तैयारी नहीं कर पा रहे युवा –

जैसा की आप सभी को पता है कि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा में राज्य सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 15 गुना का नियम लागू किया गया है लेकिन 15 गुना के नियम में कौन-कौन से अभ्यर्थी शामिल होंगे इस को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है इसका सॉल्यूशन ना तो बोर्ड के पास है और ना ही सरकार के पास है इस स्थिति में बेरोजगार यह मांग कर रहे हैं कि आखिर हम किसकी तैयारी करें हम कब तक बैठे रहेंगे और कब तक इंतजार करना पड़ेगा ।

इसको लेकर बेरोजगार जल्दी ही नए नियम बनाना चाहते हैं उनका कहना है कि जल्दी ही कर्मचारी चयन बोर्ड इस नियम को लेकर स्थिति स्पष्ट करें ताकि बेरोजगारों को नई भर्ती की तैयारी करने का समय मिल सके और आगे किस परीक्षा की तैयारी करनी है और कौन-कौन से उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकेंगे उसको लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो ।

CET Exam Today News 2023 – Important Links –
पोस्ट का नामCET Exam Today News 2023
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
राजस्थान में 50,000 पदों पर भर्तीयहां से करें आवेदन
CET Exam Today News 2023

Sharing Is Caring:

Leave a Comment