insurance kya hota hai hindi , best insurance policy 2022 Hindi /English

बीमा क्या हैं – इंश्योरेंस पॉलिसी ( Insurance policy)

insurance kya hota hai hindi 👉 नमस्कार मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि बीमा क्या है या यूं कहें इंश्योरेंस पॉलिसी क्या होती है तो उसके बारे में आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देखेंगे ।
बीमा या इंश्योरेंस हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है अगर जीवन में कभी अनहोनी घटना घट जाए तो उसके लिए बीमा हमारे जीवन का प्रभावी हथियार है ।
या यूं कहें बीमा हमारे जीवन के लिए हमारा सुरक्षा अंग है ।
क्योंकि किसे पता हमारे साथ कल क्या हो जाए और क्या पता हमारे साथ कोई अनहोनी घटना घट जाए तो उसके लिए बीमा ही एकमात्र उपाय है , जिससे हमारे प्रिय जनों को या हमारे आश्रितों को पीछे कोई परेशानी ना हो ।
आज हम आज के इस लेख में जानेंगे की बीमा यानी इंश्योरेंस क्या होता है और कितने तरह का बीमा हो सकता है और उसे क्या-क्या फायदे होते हैं ।

बीमा कितने तरह का होता हैं – insurance kya hota hai hindi

आगे हम देखेंगे कि बीमा कितने तरह का होता है और उन सभी से हम को कितना फायदा मिलता है और बीमा कौन करता है और हमें उसके लाभ कहां से मिलते हैं यह पूरी जानकारी आज के इस लेख में देखेंगे –

बीमा ( इंश्योरेंस ) के फायदे –

बीमा के प्रकार जाने से पहले हम थोड़ी सी और जानकारी देख लेते हैं बीमा के बारे में तो यहां पर आपको बता दें कि बीमा इंश्योरेंस का मतलब है जोखिम से सुरक्षा , यानी जो भी कंपनी बीमा करती है वह कंपनी बीमित व्यक्ति को एक निश्चित शर्त के अनुसार उस व्यक्ति से पूर्व राशि यानी , प्रीमियम लेती है ।
और उसके बाद अगर किसी व्यक्ति को जिस चीज का बीमा किया है उसका अगर नुकसान होता है तो या तो वह चीज वापस दिलाई जाती है ।
या उस चीज का हर्जाना कंपनी देती है बीमा कंपनी बीमा करने से पहले बीमित व्यक्ति से कुछ राशि लेती है जिसे प्रीमीयम कहते हैं ।

जैसे अगर कोई कंपनी फोन का किसी मोटर बाइक का या किसी घर का बीमा करती है तो उस स्थिति में अगर कोई चीज टूट जाती है या फूट जाती है तो उसका नुकसान कंपनी बीमित व्यक्ति को देती है अर्थात बीमा का मतलब बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होता है जिससे दोनों को फायदा मिलता है ।

insurance kya hota hai hindi

बीमा के प्रकार ( Types of insurance ) –

बीमा के प्रकार की बात करें तो यहां पर आपको बता दें कि बीमा कितने तरह का होता है और उसे क्या फायदा मिल सकता है –
बीमा दो तरह का होता है –

  1. साधारण बीमा ( General Insurance )
  2. जीवन बीमा ( Life Insurance )
  3. जीवन बीमा ( Life Insurance )-

यहां पर पहले हम दो नंबर यानि जीवन बीमा के बारे में बात करेंगे लाइफ इंश्योरेंस का मतलब है अगर कोई व्यक्ति की और असामयिक मृत्यु हो जाए या उसके जीवन में कोई अनहोनी घटना घट जाए या परिवार के मुखिया की असामयिक मृत्यु हो जाए तो उससे आज से ही पीछे जो लोग रहते हैं जैसे उसके माता-पिता भाई-बहन बेटा बेटी उनका जीवन चलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि जब मुखिया ही नहीं रहता है तो घर का घर चलना लगभग मुश्किल हो जाता है उस स्थिति में बीमा कंपनी उस व्यक्ति के घर वालों को मुआवजा राशि देती है जिससे उनका घर खर्च चल सके इसलिए बीमा करने में सबसे पहले व्यक्ति को जीवन बीमा करवाने का सुझाव दिया जाता है यह सबसे महत्वपूर्ण बीमा है ताकि जीवन में कभी भी कोई भी अनहोनी घटना हो जाए तो व्यक्ति को जाने के बाद भी उसकी सुरक्षा रहती है इसलिए ही तो कहा जाता है लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी इसलिए जीवन बीमा करवाना सबसे महत्वपूर्ण है । insurance kya hota hai hindi

1 .साधारण बीमा ( General Insurance ) –

आगे बात करें साधारण बीमा के बारे में साधारण बीमा कई प्रकार का होता है जैसे फोन का बीमा, गाड़ी का बीमा, घर का बीमा, और भी कई प्रकार के बीमा होते हैं जिसकी बात आगे हम विस्तार से करेंगे –

साधारण बीमा में जिस भी चीज का बीमा किया जाता है अगर वह चीज टूट जाती है या फूट जाती है या कहीं गुम हो जाती है तो बीमा के रूप में वह कंपनी बीमित व्यक्ति को उस राशि के बदले हैं उस चीज का कितना नुकसान हुआ उसके अनुसार मुआवजा देती है –

👉 घर का बीमा ( Home Insurance क्या हैं ) –

घर का बीमा यानी होम इंश्योरेंस क्या है आपको यहां पर बता दे कि आप जिस भी कंपनी से जो भी साधारण बीमा कंपनी है अगर उसे ओम इंश्योरेंस लेते हैं और उसके बाद अगर आपके घर में कोई प्राकृतिक आपदा जैसे बिजली गिरना बाढ़ से प्रभावित बारिश से प्रभावित या आगजनी आदी हो जाता है तो वह कंपनी उसके बदले में आपको जो भी निश्चित राशि से आपने बीमा करवाया है अर्थात आपने जो भी प्रीमियम लिया है उसके बदले आपको एक निश्चित धनराशि मुआवजा के रूप में दी जाती है ताकि आप वापस उस घर में मरम्मत करवा सकें और जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सके । insurance kya hota hai hindi

👉 स्वास्थ्य बीमा – ( Health Insurance क्या हैं ) –

नंबर दो हमें आगे आता है और स्वास्थ्य बीमा आजकल बीमारियों के कारण और महंगाई बढ़ने के कारण इलाज का खर्च बहुत अधिक बढ़ गया है । उसके एवज में अगर आप किसी भी बीमा कंपनी से प्रीमियम लेकर स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं यानी कि हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं तो आपको किसी भी बीमारी के इलाज का खर्च बीमा कंपनी देती है । और आप की बीमारी का इलाज का खर्च आपकी बीमा पॉलिसी के आधार पर निर्भर होता है जितने का आपने बीमा पॉलिसी करवाया है उसी के अनुसार आपको इलाज का खर्च दिया जाता है और यह खर्च वही बीमा कंपनी देती है जहां से आपने बीमा पॉलिसी खरीदी है ।

यह भी जरूर देखें 👉👉 mukhyamantri free Smartphone yojana 2022 यहां से करें आवेदन

👉 फसल बीमा ( Crop Insurance ) -;

फसल बीमा छोटे किसानों के लिए सबसे फायदेमंद या यूं कहें एक सुनहरा अवसर होता है क्योंकि जब भी किसान फसल की बुवाई कहते हैं तो उस समय वह बारिश पर निर्भर है कल्याणी बारिश की आस में ही बुवाई करते हैं क्योंकि बारिश होना नहीं होना यह किसी के हाथ में नहीं है अगर बारिश हो जाए तो अच्छी बात है और अगर समय पर बारिश ना हो तो वह फसल किसी काम की नहीं रहती है और अगर फसल अच्छी हो जाए और उसके बाद बारिश हो जाए तो भी वह फसल खराब हो जाती है तो इस स्थिति में जहां से आपने जिस भी कंपनी से फसल बीमा पॉलिसी खरीदी है उसके एवज में कंपनी आपको एक निश्चित धनराशि के रूप में मुआवजा देती है ताकि आप उस फसल के हुए नुकसान की भरपाई आसानी से कर सकें । फसल का नुकसान होना बारिश कम या अधिक होने पर या सर्दियों में पाला पड़ने पर या गर्मियों में लू चलने पर यह नुकसान होता है ।

👉 वाहन बीमा ( Motor Insurance ) – insurance kya hota hai hindi

जब भी कोई वाहन जो भी आपके पास है वह बाइक हो सकती हैं बड़ी गाड़ी हो सकती हैं उसका अगर कभी नुकसान हो जाए या गाड़ी गुम जाए या एक्सीडेंट में गए गाड़ी टूट फूट जाए या गाड़ी में कभी अचानक आग लग जाए तो उस स्थिति में आपने सुना होगा कि लोग कहते हैं कि यार यह तो इंश्योर्ड थी इसका मतलब यह है कि जब भी आप गाड़ी खरीदते हैं तो कंपनी आपको बोलती है कि 5 साल का इंश्योरेंस करवा लो और यह कानूनन जरूरी भी है क्योंकि ऐसी स्थिति में जैसा कि ऊपर आपको बताया गया है आप के वाहन के नुकसान की स्थिति में आपको आगे कभी भी कोई समस्या ना आए । और अगर गाड़ी टूट फूट जाए तो उसकी भरपाई के लिए जिस भी निश्चित राशि से आपने बीमा कंपनी से पॉलिसी खरीदी है ,उसी के एवज में आपको उसकी भरपाई के लिए मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है ताकि या तो आप गाड़ी नई ले सके या फिर उसका मरम्मत करवा सकें ।

👉 यात्रा बीमा -( Travel Insurance ) –

यात्रा बीमा ने अगर आप कहीं भी यात्रा कर रहे हैं और भगवान ना करें जिस वाहन में आप यात्रा कर रहे हैं अगर उस वाहन के साथ कुछ अनहोनी हो जाए वाहन में आग लग जाए या वाहन का एक्सीडेंट हो जाए ऐसी स्थिति में आपने जो यात्रा बीमा करवाया है उसी के एवज में और जो भी पॉलिसी आपने खरीद रखी है उसी के आधार पर आपको बीमा कंपनी द्वारा निश्चित धनराशि मुआवजा के रूप में प्रदान की जाती है आपको बता दें कि यात्रा बीमा यात्रा शुरू होने से लेकर यात्रा समाप्त होने तक ही वैलिड रहता है उसके बाद अगर आप पुनः यात्रा करना चाहते हैं तो आपको वापस बीमा पॉलिसी को रिन्यू करवाना पड़ता है । insurance kya hota hai hindi

तो यहां पर हमने जो भी साधारण बीमा होते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी दें कि कितने प्रकार के साधारण बीमा होते हैं और उन से क्या फायदे हमको मिलते हैं और उनके पॉलिसी की वैलिडिटी कहां से कहां तक रहती है इसको लेकर हमने ऊपर बात की है यह लो अगर आपको अच्छा लगे तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने नजदीकी मित्रों तक जरूर शेयर करें ।

Keywords 👉 insurance kya hota hai hindi,best insurance for bike,best insurance for car,best insurance for children,best insurance for parents,best insurance policy for car,best insurance company for car,best insurance policy for new driver,best insurance policy for car and home,best insurance policy,best insurance policy 2022,best insurance policy for young drivers, insurance kya hota hai hindi.

यहां पर हम जीवन बीमा के और अन्य प्रकार के बारे में भी जानकारी लेंगे क्योंकि जीवन बीमा भी कई तरह का होता है तो उसको लेकर कुछ दो या तीन प्रकार की इस लेख में जानकारी प्राप्त करेंगे बाकी अगर आप कमेंट में पूछेंगे तो आपको और अन्य जो भी जितने प्रकार के भी जीवन बीमा होते हैं आपको उनकी संपूर्ण जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिलेगी –

👉👉 आजीवन लाइफ इंश्योरेंस – Whole life insurance –

आज जो लाइफ इंश्योरेंस का मतलब है जीवन भर का लाइफ इंश्योरेंस अगर किसी भी व्यक्ति के या घर के मुख्य की मृत्यु हो जाए तो उसके बाद जो भी बीमा राशि का क्लेम होता है वह उसके नॉमिनी को मिलता है अच्छा अगर मृत्यु हो जाए तो जब भी बीमा पॉलिसी लेते समय किसी भी नॉमिनी का नाम वहां पर दिया जाता है तो उसको इस बीमा पॉलिसी का क्लेम बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है । insurance kya hota hai hindi
अन्य जो भी इंश्योरेंस है उनमें उम्र का एक मैक्सिमम आंकड़ा रहता है, जैसे लगभग यहां पर आपको बता दें 65 से 70 साल तक की उम्र वालों को बीमा क्लेम किया जाता है । लेकिन आजीवन लाइफ इंश्योरेंस में अगर व्यक्ति की उम्र 97 साल भी क्यों ना हो फिर भी नॉमिनी इसमें क्लेम कर सकता है लेकिन अन्य लाइफ इंश्योरेंस में अगर 65 साल की उम्र में व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी क्लेम नहीं कर सकता ।

Insurance Policy की ज्यादा जानकारी के लिए देखें 👉👉 Click Here

👉 चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी –

चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी का प्लान बच्चों की शिक्षा और खर्च के आधार पर तैयार किया गया पॉलिसी प्लान है इसमें अगर अगर के मुख्य की मृत्यु हो जाती है तो कंपनी एकमुश्त राशि का भुगतान करती हैं और अगर बीमा धारक द्वारा भूतकाल में जो भी प्रीमियम बीमा कंपनी से खरीदे हैं उन सभी को माफ कर दिया जाता है और कंपनी बीमा धारक की ओर से पॉलिसी के निवेश को जारी रखती है और बच्चे के शिक्षा और अन्य खर्च के लिए मुआवजा भी जारी रखती हैं । insurance kya hota hai hindi

best insurance policy for car – insurance kya hota hai hindi car के लिए

कार के लिए सबसे अच्छी बीमा कंपनी कौनसी है उसकी बात हम हमारे अगले आर्टिकल में देखेंगे इस लेख को जरूर शेयर करें ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment