29 March Daily Current Affairs Hindi

29 March Daily Current Affairs Hindi
29 March Daily Current Affairs Hindi

Daily Current Affairs Hindi –

आजकल भारत या किसी अन्य राज्य में कहीं भी होने वाली भर्ती परीक्षा में डेली करंट अफेयर्स के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं आपको बता दें कि हमारी वेबसाइट पर रोजाना 15 प्रश्न करंट अफेयर्स के अपलोड किए जाते हैं अगर आप ले लीजिए करंट अफेयर्स के प्रश्न देखते हैं तो आपको किसी प्रकार का अन्य स्वर से कहीं पर करंट अफेयर्स पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि रोजाना अगर आप 15 प्रश्न पढ़ लेते हैं तो आपको रोजाना और कहीं से यह करंट अफेयर्स पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसलिए रोजाना वेबसाइट से जुड़े रहें ।

29 March Daily Current Affairs Hindi –

  1. विमेस प्रीमियर लीग 2023 का खिताब किसने जीता है –

Ans.मुंबई इंडियंस |

  1. मिर्गी जागरूकता का बैंगनी दिवस कब मनाया जाता है –

Ans. 26 मार्च |

  1. विश्व रंगमंच दिवस 2023 कब मनाया गया –

Ans. 27 मार्च |

  1. विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने कौनसा मेडल जीता है –

Ans. गोल्ड |

  1. ए मैटर ऑफ द हार्ड एजुकेशन इन इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन है –

Ans. अनुराग बेहर |

  1. कॉल बी फोर यू डिग ऐप लॉन्च किसने किया –

Ans. नरेंद्र मोदी |

  1. भारतीय वायु सेना और किसके बीच वायु प्रहार नामक अभ्यास आयोजित हुआ –

Ans. भारतीय सेना |

  1. उत्तराखंड के किस स्थान पर खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा –

Ans. हल्द्वानी

  1. अरावली ग्रीन वाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किसने किया है –

Ans. भूपेंद्र यादव |

  1. मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना किस राज्य में शुरू की गई –

Ans. छत्तीसगढ़ |

  1. किस सरकारी बैंक ने रूस के प्रोजेक्ट में अपनी हिस्सेदारी एसबीआई को बेची हैं –

Ans. केनरा बैंक |

  1. भारत के नए रक्षा सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है –

Ans. गिरधर अरमाने |

  1. पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है –

Ans. 21 अक्टूबर |

  1. किस आईआईटी ने 2021 और 2022 के लिए राष्ट्रीय संपदा पुरस्कार जीता है –

Ans. आईआईटी मद्रास |

  1. किस राज्य ने गिद्ध संरक्षण के लिए पैनल बनाया है –

Ans. तमिलनाडु |

29 March Daily Current Affairs Hindi – Important Links –

पोस्ट का नाम29 March Daily Current Affairs Hindi
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
सरकारी नौकरी की खबरें ग्रुपयहां से जॉइन करें
28 मार्च डेली करंट अफेयर्सयहां से देखें
29 March Daily Current Affairs Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment