RPSC EO RO Paper Leak News 2023

RPSC EO RO Paper Leak News
RPSC EO RO Paper Leak News

RPSC EO RO Paper Leak News 2023 –

RPSC EO RO Paper Leak News जयपुर ईओ भर्ती परीक्षा पास करनेका झांसा देकर 18.50 लाख रुपए की घूस में पकड़े गए पूर्व मंत्री गोपाल केसावत के मामले में एसीबी ने आरपीएससी को क्लीनचिट दे दी एसीची डीजी रेमंत प्रिवदशों ने कहा कि किसी सदस्य व अधिकारी- कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नहीं है इधर, सदस्य मंजू शर्मा के खिलाफ़ परिवाद पर उन्होंने कहा- जांच के बाद ही साफ होगा ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई RPSC EO RO आरओ भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर पेपर लीक मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं और एक के बाद एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां पर हम उस खबर को लेकर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि किस प्रकार आरपीएससी RPSC EO RO भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसको लेकर क्या खबर आ रही है पेपर लीक मामले में अब तक कौन-कौन पकड़े गए हैं क्या परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं ।

RPSC EO RO Paper Leak News 2023 ACB का दावा –

इज्जत पेपर लीक मामले को लेकर एसीबी का बयान सामने आया है एसीबी का कहना है कि पेपर लीक जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है और पेपर लीक में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है लेकिन आपको बता दें कि अगर ऐसा मामला नहीं है तो फिर इसकी आवाज क्यों उठाई गई इसको लेकर भी अभ्यर्थी और विभाग चिंतित है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आरोपियों को बिना रिमांड लिए क्लीन चित कैसे दी जा सकती है इसको लेकर भी लगातार जांच पड़ताल की जा रही है ।

एसीबी के कार्यवाहक कर्मचारी हेमंत प्रियदर्शी का कहना है कि हम लगातार आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड और सीडीआर के जरिए पता लगा रहे हैं और उनमें जांच में सामने जो भी गड़बड़ी सामने आएगी उसको लेकर आपको बता दिया उनका कहना है कि हम लगातार कॉल डिटेल निकाल रहे हैं और उसमें ही यह पता लगा रहे हैं कि आरोपियों का केस किस से संपर्क हुआ है और किस-किस को पेपर दिया गया है क्या वास्तव में पेपर लीक हुआ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है ।

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंयहां क्लिक करें
RPSC EO RO Paper Leak News

RPSC EO RO Paper Leak News 2023 क्या हैं मामला –

RPSC की EO RO भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आप आ रही है आपको बता दें कि इस खबर में यह बताया जा रहा है कि आरपीसी में काम करने वाले अधिकारी ही पेपर लीक में शामिल होना बताया जा रहा है लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है और ऐसी भी की कार्यवाही में यह सामने आया है कि पेपर में कोई गड़बड़ी नहीं की गई है पेपर बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से और बिल्कुल पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ है ।

पेपर लीक जैसी कोई जानकारी एसीबी के पास नहीं आई है अगर ऐसा नहीं है तो पेपर लीक नहीं माना जाएगा और इस भर्ती का रिजल्ट जारी किया जाएगा और नियुक्तियां भी दी जाएगी लेकिन अगर ऐसा सामने आता है कि पेपर वास्तव में लीक हुआ है और कितने लोगों तक पहुंचा है और जो खबर बताई जा रही है वह सही है या नहीं अगर ऐसा होता है और खबर सही होती है तो पेपर को लीक माना जाएगा और उसके बाद फिर फैसला लिया जाएगा कि भर्ती रद्द करनी है या पेपर दोबारा करवाना है ।

RPSC EO RO Paper Leak News
RPSC EO RO Paper Leak News

आरपीएससी की अधिशासी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा में पास करवाने एवं ओएमआर शीट बदलवाने के नाम पर 18.50 लाख रुपए रिश्वत लेते कांग्रेस नेता एवं राज्य घूमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) गोपाल केसावत सहित 4 लोगों को एसीबी की सीकर इकाई ने शनिवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 4 अभ्यर्थियों से सौदा किया था। प्रत्येक से 40 लाख रुपए मांगे, फिर 25 लाख में सौदा तय हुआ इनमें से एक अभ्यर्थी से 18.50 लाख रुपए लेते पकड़े गए। ।

दलाल ने कहा -दो मेंबर के साथ मिलकर पेपर की ओएमआर सीट निकलवा कर लाया हूं –

पेपर लीक मामले को लेकर एक दलाल भी सामने आया है और उसने अपना स्वीकार किया है कि हां मैंने दो अफसरों के साथ मिलकर पेपर की ओएमआर शीट निकलवाई है उसने दूसरे अभ्यर्थियों से कहा कि मैंने मेंबर के साथ मिलकर वह मार्कशीट निकलवा ली है और आप इस मार्कशीट को भर सकते हैं आपको बता दें कि परिवादी हरदीप सिंह सुंदरिया का दावा है कि पिपली का आरोपी अनिल जोकि उसके ही एक रिश्तेदार विकास नाम के एक लड़के से जयपुर में मिला था और उसमें उसने यह बात कही थी ।

अनिल जब विकास से मिला तो उसने यह बात कही कि पेपर जयपुर से मैं निकलवा लूंगा और पेपर के 4000000 रुपए लगेंगे जब 14 मई को परीक्षा संपन्न हो गई तो उसने कहा कि मैंने 2 मेंबर के साथ मिलकर वह मार्कशीट निकलवा ली है और हम इसमें बदलाव कर देंगे जब ऐसा मामला सामने आया तो उसमें बताया गया कि मैंने तुम्हारी वह मार्कशीट चेक की है और उसमें 62 अंक के प्रश्न सही हो रहे हैं तो उसने कहा कि मेरी बहन को भी पास करवाना है तो उसने छानबीन की और पता लगाया कि मैंने तो परीक्षा ही भी नहीं दी है ।

RPSC EO RO Paper Leak News – Important Links –
पोस्ट का नामRPSC EO RO Paper Leak News
व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुपयहां से जॉइन करें
राजस्थान 50,000 पदों पर भर्ती की घोषणायहां से देखें जानकारी
RPSC EO RO Paper Leak News

Sharing Is Caring:

Leave a Comment