Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023

Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023
Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023

Reet Main Exam 2023 –

Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023 राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी फरवरी में आयोजित होने जा रहा हैं परीक्षा में इस बार राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे इस बार Rajasthan Gk का सबसे ज्यादा वेटेज रखा गया हैं जो की सबसे अलग हैं ।

क्योंकि राजस्थान Gk में भी राजस्थान Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023 के प्रश्न पूछे जाएंगे जो की रोजाना पढ़ने जरूरी हैं क्योंकि रोजाना पढ़ने से ही यह प्रश्न आप याद रख सकते हैं हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023 के प्रश्नों की सीरीज देखने को मिलेगी जिससे आप हमेशा के करंट अफेयर्स याद कर सकते हैं ।

Daily Current Affairs सिलेबस में शामिल –

आपको पता होगा की इस बार राजस्थान की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित भर्ती परीक्षा राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2023 को होने जा रहा हैं आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से यह सभी प्रश्न मिलते रहेंगे जिससे आपकी तैयारी और मजबूत हो जाएगी ।

पोस्ट का नाम Reet Main Current Affairs
शिक्षा विभाग ग्रुप यहां से ज्वाइन करें
टेलीग्राम ग्रुप यहां से जॉइन करें
Reet मुख्य परीक्षा फ्लैगशिप योजनाएं प्रश्न यहां से देखें
Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023

Reet Main Current Affairs Rajasthan 2023 –

  1. 16 वे जयपुर साहित्य महोत्सव मे आठवे कन्हैया लाल सेठिया कविता अवार्ड प्रदान किया जाएगा –

Ans. के सच्चिदानंद |

  1. मारवाड़ पदम श्री कमल कोठारी सम्मान 2022 किसे प्रदान किया गया –

Ans. डॉक्टर महेंद्र भानावत |

  1. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने 15 जनवरी 2023 से हर घर पंचायत अभियान का शुभ आरंभ कहां से हुआ –

Ans. पुनखर गांव अलवर |

  1. देश में पहली बार राइट टू साइट विजय के उद्देश्य के साथ अंधता नियंत्र पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य है –

Ans. राजस्थान |

  1. राज्य सरकार द्वारा मरासी भिस्ती समुदाय के 2000 विद्यार्थियों कि प्रतिवर्ष योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी –

Ans. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना |

  1. दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया,इसका निर्माण राजसिंह की कंपनी अंतरा लग्जरी रिवर क्रुजेज ने बनवाया इनका संबंध किस जिले से हैं –

Ans. भरतपुर |

  1. दुनिया के सबसे बड़े रिवर कुरूद गंगा विलास का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, इसका निर्माण राज सिंह की कंपनी अंतरा लग्जरी रिवर क्रूजेज ने बनवाया यह कब बना –

Ans. 13 जनवरी 2023.

  1. राजस्थान के कितने न्याय क्षेत्रों में लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम का शुभारंभ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल ने किया –

Ans. 23.

  1. राजस्थान की किस जीआई टैग वस्तु का आईपीओ लॉन्च किया गया है-

Ans. बीकानेर भुजिया |

  1. आई पी ओ का पूरा नाम क्या है –

Ans. बीकाजी फुड्स इंटरनेशनल लिमिटेड |

  1. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक कितने नगरी निकयो मे आयोजित होंगे –

Ans. 240.

  1. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की शुरुआत कब होगी –

Ans. 26 जनवरी 2023.

  1. कोटा में सुपोषित मां अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ कब हुआ –

Ans. 17 मई 2022.

  1. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पुन:अध्यक्ष चुने गए हैं –

Ans. वैभव गहलोत |

  1. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत कब हुई तथा इसमें कितने खेलों का चयन हुआ –

Ans.29 अगस्त 2022 तथा 6 खेलों का चयन हुआ |

Leave a Comment