Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi

Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi
Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi

Reet Main Exam 2023 –

Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi राजस्थान में आयोजित होने वाली अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा ।

आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए इस बार लगभग 900000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और यह भर्ती परीक्षा 48000 पदों पर आयोजित की जाएगी जिसमें level-1 और level-2 के अभ्यर्थी शामिल होंगे ।

Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi प्रश्नोत्तरी –

जैसा कि आप सब जानते हैं कि आगामी माह में रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है इस बार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूरी सिलेबस में काफी बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, आदि

इसके साथ ही राजस्थान Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi के प्रश्न भी लगभग 50 अंक के होंगे इसलिए रोजाना आप अगर हमारी वेबसाइट से प्रश्नों की सीरीज से जुड़े रहते हैं तो आपको हर प्रकार के प्रश्नों की तैयारी करवाई जाएगी जिससे आपकी तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी ।

पोस्ट का नाम Reet CET Current Affairs Hindi
शिक्षा विभाग ग्रुप यहां से जॉइन करें
Telegram Group यहां से जॉइन करें
Reet CET 12th लेवल राजस्थान GK यहां से देखें
18 जनवरी करंट अफेयर्स यहां से देखें
Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi

Reet Main CET 2023 Current Affairs Hindi –

  1. हाल ही में 16 जनवरी 2023 राजस्थान हाईकोर्ट में 9 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति किया है, जिससे राजस्थान में न्यायधीशो की संख्या हो गई है –

Ans. 35.

  1. राजस्थान हाईकोर्ट में 35 न्यायाधीशों में से महिला न्यायधीश कितनी है –

Ans. 3.

  1. राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हेतु गोशाला व पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना को मंजूरी दी है –

Ans. 1500.

  1. राजस्थान में पहली बार जिले की गौशाला में सीएनजी प्लांट लगाया गया है –

Ans. हिंगोनिया,जयपुर |

  1. पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला खोलने को लेकर प्रदेश का पहला अनुबंध जिले में हुआ है –

Ans. हनुमानगढ़ |

  1. अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर सेंट्रल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में किसे वैश्य भूषण से सम्मान सम्मानित किया गया –

Ans. अनिल कुमार अग्रवाल |

  1. मेक्रो शीट इंडिया लिमिटेड ने एच डी ई पी शीट वाला देश का पहला प्लांट कहां लगाया गया है –

Ans. जयपुर |

  1. हाल ही में समाज कल्याण विभाग की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है –

Ans. प्रिया सिंह |

  1. हाल ही में राजकुमारी गुर्जर का दिसंबर 2022 में 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया वह किस विभाग की सदस्य थी –

Ans. राज्य लोक सेवा आयोग |

  1. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष वर्तमान में कौन है –

Ans. संजीव कुमार श्रोत्रीय |

  1. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी जल संरक्षण योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के कितने गांव को शामिल किया गया है –

Ans. 4500 गांव.

  1. राजस्थान के सीकर जिले के ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया, इनका संबंध किस खेल से है –

Ans. निशानेबाजी |

  1. 2017-18 से शुरू क्लिक योजना का संबंध किससे है –

Ans. कंप्यूटर प्रशिक्षण कौशल |

  1. महनसर किस कला के लिए प्रसिद्ध है –

Ans. सोने की चित्रकारी के लिए |

  1. राजस्थान विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे –

Ans. संग्राम सिंह |

Leave a Comment