
Rajasthan Current Affairs Hindi –
31 January Rajasthan Current Affairs Hindi आगामी माह में दो बड़ी भर्ती परिक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं और इन परीक्षाओं को देखते हुए हमारी वेबसाइट टीम द्वारा लगातार राजस्थान 31 January Rajasthan Current Affairs Hindi से जुड़े प्रश्न की सीरीज चलाई जा रही हैं जिसमें हिस्सा लेकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं आप रोजाना चल रही करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी हिंदी में जो की राजस्थान से जुड़ी हैं देखने के लिए हमारी वेबसाइट की सब्सक्राइब कर लें ।
Daily Current Affairs कैसे पढ़ें –
अगर डेली रूटीन से आप प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो करंट अफेयर्स के प्रश्न आपको कभी याद नहीं होते हैं आपको बता दें कि हमारी वेबसाइट पर चलते महीनों से लगातार राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्न चलाए जा रहे हैं जिसको ज्वाइन करके आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं आपको करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न हमेशा देखने को मिलेंगे सिर्फ 2 मिनट लगता है और आप आसानी से उसको याद कर सकते हैं ।
31 January Rajasthan Current Affairs Hindi –
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान देवनारायण जी 1111 वी जयंती पर मालासेरी डूंगरी पहुंचे, यह किस जिले में है –
Ans. भीलवाड़ा |
• भारत सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में किसान कर्ज के लिए लिहाज से राजस्थान राजस्थान का स्थान है –
Ans. सातवां |
• राजस्थान एसोसिएशन ऑफ स्पाइसजे रॉस द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय मसाला बिजनेस मीट 2022 का जयपुर में उद्घाटन किसके द्वारा किया गया –
Ans. ओम बिड़ला |
• 15 वी विधानसभा के दौरान जनवरी 2023 तक कितने विधानसभा उपचुनाव है –
Ans. 8
• 3 से 5 फरवरी 2023 के महोत्सव कहां आयोजित किया जाएगा –
Ans. जैसलमेर |
• हाल ही में चर्चित राजस्थान के खिलाड़ी दिनेश कुमार शर्मा और विजय कुमार सोने का संबंध किस खेल से हैं –
Ans. बेसबॉल |
• हाल ही में राजस्थान में नशा मुक्त राजस्थान निदेशालय व आयुक्तालय के गठन के प्रस्तावों को मंजूरी किसने प्रदान की है –
Ans. अशोक गहलोत |
• प्रदेश में अंबेडकर भवनों का निर्माण किस स्तर पर किया जाएगा –
Ans. पंचायत समिति स्तर पर |
• न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित नई दिल्ली के किस हाउस में NALSA के नागरिक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है –
Ans. जैसलमेर हाउस |
• जयपुर ज्वेलरी, शो जयपुर के सीतापुरा में कब आयोजित होगा –
Ans. 26 से 30 दिसंबर
• देश के पहले ओटीटी हिंदी न्यूज़ ग्रुप की शुरुआत कहां से हुई –
Ans. जयपुर |
• भीनमाल में स्थापित 1400 वर्ष प्राचीन श्री नीलकंठ महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया –
Ans. नागभट्ट प्रथम |
• गणतंत्र दिवस पर राजस्थान के कितने व्यक्तियों को पदम श्री 2023 देने की घोषणा हुई है –
Ans. 4
• राजस्थान का प्रथम सौर बिजली घर कहां स्थापित किया गया है –
Ans. खींवसर, नागौर |
• राजस्थान का प्रथम सौर ऊर्जा विद्युतीकरण गांव है –
Ans. नयागांव, जयपुर |
• राजस्थान की सबसे बड़ी सौर वेधशाला कहां स्थापित है –
Ans. फतेहसागर झील,उदयपुर |
• राजस्थान में पहला खारे पानी को मीठा करने का ऊर्जा संयंत्र है –
Ans. भालेरी,चुरु |
• राजस्थान का प्रथम सौर ऊर्जा चलित फ्रिज है –
Ans. बालेसर,जोधपुर |
• नेमिनाथ बारहमासा के रचयिता है –
Ans. पल्हण |
31 January Rajasthan Current Affairs Hindi – Important Links –
पोस्ट का नाम | 31 जनवरी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी हिंदी |
शिक्षा विभाग ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
30 जनवरी करंट अफेयर्स | यहां से देखें |