
Reet Main Exam 2023 Current Affairs –
26 February Rajasthan Current Affairs Hindi के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न देखने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर विजिट करना हैं आपको बता दें की 25 फरवरी से शुरू हुई राजस्थान 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में Current Affairs हिंदी प्रश्नोत्तरी को लेकर लगातार प्रश्न पूछे जा रहे हैं इन प्रश्नों में से आपको हमारी वेबसाइट से लगभग प्रश्न देखने को मिले हैं इसलिए आपको बता दें की आज के प्रश्न 26 फरवरी के भी देख कर जरूर जाएं क्योंकि इनमें से भी प्रश्न आपको परीक्षा में जरूर मिलेंगे ।
26 February Rajasthan Current Affairs Hindi –
- खेलो इंडिया विमेंस नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी मे किस खिलाड़ी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है –
Ans. दीपिका कुमारी |
- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान की किस शख्सियत को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है –
Ans. गफूर खां मगाणियार,नाथूराम सोलंकी, वीलाबे जानवे |
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना मे कौन सा जिला नंबर वन पर रहा है –
Ans. उदयपुर |
- केंद्रीय श्रम रोजगार एवं पर्यावरण वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किसे राष्ट्रीय स्तर पर आर्किटेक्चर प्रथम श्रेणी से सम्मानित किया है –
Ans. प्रतीक पाराशर |
Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें
- दिल्ली में आयोजित” टूरिज्म एंड सर्वे अवार्ड समारोह मे किस राज्य को बेस्ट इमेजिंग डेस्टिनेशन और मोस्ट सीनिक रोड अवॉर्ड्स” के लिए चुना गया है –
Ans. राजस्थान |
यह भी जरूर देखें परीक्षा में 240+ अंक के लिए – Reet Main लेवल 2 पूरा पेपर यहां क्लिक करें
- नीति आयोग द्वारा जारी देश के अति पिछड़े और महत्वाकांक्षी 111 जिलों की डेल्टा रैंकिंग में राज्य के किस जिले को 11वॉ स्थान मिला है –
Ans. बारा जिला |
- हाल ही में राजस्थान के किस तीरंदाज ने एशियन गेम्स 2023 के लिए क्वालीफाई किया है –
Ans. रजत चौहान |
- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22 विधि आयोग के कार्यकाल को कब तक बढ़ाने मंजूरी दी है –
Ans. 31 अगस्त 2024
- हाल ही में मुख्यमंत्री ने किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व स्तरीय बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं –
Ans. आकल वुड जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर |
- अमृतसर, भटिंडा, जामनगर एक्सप्रेस के किनारे राज्य के 6 स्थानों पर 11 सोलर पावर प्लांट विकसित करने हेतु NHLML का किसके साथ एमओयू हुआ है –
Ans. जोधपुर डिस्कॉम |
- राजस्थान में स्टेचू ऑफ़ पीस कहां स्थापित की गई –
Ans. पाली |
- जालीपा- कुपुरङी सुपर थर्मल पावर प्लांट कहां स्थित है –
Ans. बाड़मेर |
Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें
- वर्ष 1942 में अखिल भारतीय मीणा क्षेत्रीय महासभा का अधिवेशन कहां हुआ –
Ans. दिल्ली |
- बाल एवं किशोर श्रम कानून कब लागू किया गया –
Ans. दिसंबर 1986
- भारत में डिजिटल वोटर कार्ड का प्रारंभ कब किया गया –
Ans. 25 जनवरी 2021
26 February Rajasthan Current Affairs Hindi – Important Links –
पोस्ट का नाम | 26 February Rajasthan Current Affairs Hindi |
शिक्षा विभाग ग्रुप Reet | यहां से जॉइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप शिक्षा विभाग | यहां से जॉइन करें |
25 फरवरी को परीक्षा में आए प्रश्न | यहां से देखें |