23 February Rajasthan Current Affairs Hindi, REET और अन्य परीक्षा के लिए

23 February Rajasthan Current Affairs Hindi
23 February Rajasthan Current Affairs Hindi

Rajasthan Current Affairs Hindi –

23 February Rajasthan Current Affairs Hindi राजस्थान में आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आपको राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी के लिए कई अलग अलग जगह सर्च करना पड़ता हैं लेकिन आपको बता दें की हमारी वेबसाइट पर लगातार रोजाना के लिए अलग से Current Affairs के प्रश्नों की सीरीज अपलोड की जाती हैं।

Reet मुख्य परीक्षा और राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्न आपको परीक्षा में देखने को मिलेंगे इस प्रकार की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें आपको लगातार इस प्रकार के प्रश्न मिलते रहेंगे जो आपको परीक्षा में काफी हेल्प करेंगे हमारी वेबसाइट पर लगातार राजस्थान करंट से जुड़े प्रश्नों की सीरीज अपलोड की जाती है जहां से आप अपनी परीक्षा में अपना बेहतर स्कोर कर सकते हैं ।

23 February Rajasthan Current Affairs Hindi –

  1. हाल ही में भारत द्वारा किस देश के साथ रियल टाइम पेमेंट सिस्टम लिंकेज की लॉन्चिंग की गई –

Ans. सिंगापुर |

  1. भारतीय पुरातत्व शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है –

Ans.कनिंघम |

  1. हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी ऑटोमेटेड ट्रेन सुपरविजन सिस्टम ‘ l-ATS’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया –

Ans. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन |

4.’ I-ATS’ का पूरा नाम क्या है –

Ans. स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन सिस्टम |

  1. गणतंत्र भारत का पहला बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया –

Ans. जॉन मथाई |

  1. संवाद कौमुदी समाचार पत्र के संपादक कौन है –

Ans. राजा राममोहन राय |

  1. कॉमन व्हील के संपादक कौन है –

Ans. एनी विसेंट |

  1. भारतीय समूह वेदांता किस अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सहयोग से देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में स्थापित करने जा रहा है-

Ans. फॉक्सकॉन |

  1. हाल ही में किस देश के द्वारा मुकाम इंदौर सुपर -सिटी मेगा प्रोजेक्ट को स्थापित करने की घोषणा की गई है –

Ans. सऊदी अरब |

  1. हाल ही में आयोजित दादा साहेब अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया है-

Ans. कश्मीर फाइल्स |

  1. यूनिसेफ इंडिया द्वारा हाल ही में किसे राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया गया –

Ans. आयुष्मान खुराना |

  1. झींगा पालन के बारे में जागरूकता के लिए हाल ही में किस राज्य में पहली बार झींगा मेले का आयोजन किया गया –

Ans. पंजाब |

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान में गवर्नर कौन है –

Ans. शक्ति कांत |

  1. अमृत क्रांति का संबंध किससे है –

Ans. नदी जोड़ो परियोजना |

  1. महाराष्ट्र में दुनिया के सबसे बड़े दिव्यांग -पार्क “अनुभूति समावेश पार्क “की आधारशिला किसके द्वारा रखी गई है –

Ans. नितिन गडकरी |

23 February Rajasthan Current Affairs Hindi – Important Links –

पोस्ट का नाम 23 February Rajasthan Current Affairs Hindi
शिक्षा विभाग ग्रुप Reet यहां से जॉइन करें
REET Main टेलीग्राम ग्रुप यहां से जॉइन करें
22 फरवरी करंट अफेयर्स यहां से देखें
23 February Rajasthan Current Affairs Hindi

Leave a Comment