20 February Rajasthan Current Affairs Hindi, REET और अन्य परीक्षा के लिए

20 February Rajasthan Current Affairs Hindi
20 February Rajasthan Current Affairs Hindi

Rajasthan Current Affairs Hindi –

20 February Rajasthan Current Affairs Hindi राजस्थान में आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आपको राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी के लिए कई अलग अलग जगह सर्च करना पड़ता हैं लेकिन आपको बता दें की हमारी वेबसाइट पर लगातार रोजाना के लिए अलग से Current Affairs के प्रश्नों की सीरीज अपलोड की जाती हैं।

Reet मुख्य परीक्षा और राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्न आपको परीक्षा में देखने को मिलेंगे इस प्रकार की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें आपको लगातार इस प्रकार के प्रश्न मिलते रहेंगे जो आपको परीक्षा में काफी हेल्प करेंगे हमारी वेबसाइट पर लगातार राजस्थान करंट से जुड़े प्रश्नों की सीरीज अपलोड की जाती है जहां से आप अपनी परीक्षा में अपना बेहतर स्कोर कर सकते हैं ।

20 February Rajasthan Current Affairs Hindi –

  1. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का अध्यक्ष किसे बनाया गया –

Ans. कृष्ण पूनिया |

  1. राज्य के प्रथम गैर सरकारी निशुल्क टेली मेडिसिन सेंटर आत्मविश्वास का उद्घाटन किस जिले में किया गया –

Ans. अलवर |

  1. 12 फरवरी 2022 को” मेरी पुलिस मेरी दोस्त अभियान की शुरुआत किस जिले से की गई” –

Ans. डूंगरपुर |

  1. डॉक्टर कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट लोककला पुरस्कार प्रदान किया गया –

Ans. विजय कुमार वर्मा व डॉक्टर प्रकाश खंडागे |

  1. कन्हैया लाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान 2021 प्रदान किया गया –

Ans. डॉ.शिवदान राणावत |

  1. बैंकैया नायडू द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र पुस्तक के संविधान संस्कृति और राष्ट्र का लोकार्पण कहां पर किया गया –

Ans.जोधपुर |

  1. राज्य का पहला होम्पोपैथिक कॉलेज किस जिले में खोला जाएगा –

Ans. जोधपुर |

  1. राजस्थान टूरिज्म ऐप का ब्रांड एबेडकर किसे बनाया गया –

Ans. करिश्मा हाडा |

  1. मनरेगा योजना में अब राज्य सरकार द्वारा कितने दिवस रोजगार देने की घोषणा की है –

Ans. 125 दिन |

  1. किन जिलों में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट स्थापित किए जाएंगे –

Ans. जयपुर,जोधपुर,अजमेर,कोटा |

  1. बजट घोषणा के अनुसार कबड्डी अकादमी खोली जानी प्रस्तावित है –

Ans. राजगढ़ चूरू |

  1. राजस्थान के 25000 आंगनवाड़ी केंद्रों को किस रूप में विकसित किया जाएगा –

Ans. नंद घर |

  1. पैरा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी का संबंध किस जिले से हैं-

Ans. बीकानेर |

  1. “ना नशा करेंगे ना नशा करने देंगे” अभियान की शुरुआत फरवरी 2022 में किस जिले से की गई –

Ans. हनुमानगढ़ |

  1. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त किए गए हैं –

Ans. के एल श्रीवास्तव |

20 February Rajasthan Current Affairs Hindi – Important Links –

पोस्ट का नाम20 फरवरी Current Affairs
शिक्षा विभाग ग्रुपयहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुप शिक्षक भर्तीयहां से जॉइन करें
19 फरवरी करंट अफेयर्सयहां से देखें
20 February Rajasthan Current Affairs Hindi

Leave a Comment