
Daily Current Affairs Hindi –
13 March Daily Current Affairs Hindi अगर आप भी बेरोजगार हैं और किसी नौकरी की तलाश में है तो आपको बता दें कि होने वाली सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं में आजकल करंट अफेयर्स के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना करंट अफेयर्स की पोस्ट अपलोड की जाती है और आपको बता दें कि हर डेट वाइज करंट अफेयर्स की कटऑफ देखने के लिए ।
आप हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको हमेशा कार्ड अप्रैल से जुड़ी एक पोस्ट जरूर मिलती है जिससे आपको आगामी सभी परीक्षाओं में सहायता मिलेगी आपको बता दें कि आजकल किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा जैसे कि RAS, IAS, Officer Recuirtment, LDC Exam, Patwari Exam, CEO Exam, UPSSSC, UPSC, SSC MTS Banking Exam इन सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं इसलिए रोजाना करंट देखने के लिए वेबसाइट से जुड़े रहे ।
13 March Daily Current Affairs Hindi –
- संगरिया सांचौर सांथलपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे जिससे होकर नहीं गुजरता है –
Ans. जैसलमेर|
- “मिशन बुनियादी कार्यक्रम “का आरंभ कब हुआ –
Ans. 5 सितंबर 2022 को |
3.मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पाद को के लिए कितने रुपए प्रति लीटर अनुदान प्रदान किया जाता है-
Ans. 5
- राजस्थान का खीचन गांव जाना जाता है –
Ans. कुरजा |
- भादला सोलर पार्क स्थित है –
Ans. जोधपुर|
- राजस्थान में “आदिवासियों का कुंभ” किस मेले को कहा जाता है-
Ans. बेणेश्वर मेले को |
- राजस्थान रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले के.सी. मालु किस क्षेत्र से संबंधित है –
Ans. संगीत|
- “पढ़ना लिखना अभियान “के लिए न्यूनतम आयु सीमा
है –
Ans. 15 वर्ष |
- जोधपुर में आई टी जॉब फेयर का आयोजन कब हुआ –
Ans. 11- 13 नवंबर 2022.
- इंदिरा रसोई योजना का संकल्प वाक्य क्या है-
Ans. कोई भूखा ना सोए |
- बालमित्र योजना का उद्देश्य——- से प्रभावित बच्चों को सहायता देना है –
Ans. लैंगिक उत्पीड़न|
- मल्लीनाथ जी पशु मेला कब शुरू होता है –
Ans. चैत्र कृष्ण एकादशी से |
- राजस्थान का सबसे प्राचीन पशु मेला कौन सा है –
Ans. मल्लिनाथ जी का पशु मेला |
- संगीत नाटक अकादमी ने सरताज नारायण माथुर को——– मे योगदान के लिए पुरस्कृत किया-
Ans. रंगमंच एवं अभिनय |
- राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना को कब आरंभ की गई –
Ans. 7 अप्रैल 2013
13 March Daily Current Affairs Hindi – Important Links –
पोस्ट का नाम | 13 March Daily Current Affairs Hindi |
शिक्षा विभाग ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
सरकारी नौकरी ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
12 मार्च डेली करंट अफेयर्स | यहां से देखें |