
Rajasthan Current Affairs Hindi –
10 February Rajasthan Current Affairs Hindi राजस्थान में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्न बहुत जरूरी है आपको बता दें कि आजकल राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षा में करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं और अगर आप इन प्रश्नों की रोजना तैयारी नहीं करते हैं ।
और रोजाना का अलग करंट अफेयर्स नहीं पढ़ते हैं तो आप पीछे रह सकते हैं इसलिए आपको बता दें कि हमेशा करेंट अफेयर्स इसके प्रश्न अलग-अलग होते हैं और रोजाना करंट अफेयर नया जुड़ता जाता है इस कारण आपको रोजाना इसकी तैयारी करनी चाहिए ताकि परीक्षा में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं हमारी वेबसाइट पर लगातार तीन महीनों से रोजाना करंट अफेयर के प्रश्नों की श्री चलाई जा रही है अगर आप रोजाना हमारी वेबसाइट से जुड़े हुए हैं तो आप हमेशा 15 प्रश्न पढ़ कर अपनी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
10 February Rajasthan Current Affairs Hindi –
1.नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी राजस्थान के किस क्षेत्र में पांचवी टाइगर रिजर्व को सैद्धांतिक मंजूरी दी है –
Ans. करौली,धौलपुर,भरतपुर क्षेत्र |
- नए टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल कितना है –
Ans.1058
- 1 से 10 जनवरी 2023 को 15 जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस थीम के साथ हुआ –
Ans. फिल्मों से मानसिक योग |
- भारत सरकार ने एग्री इंफ्रा फंड योजना में राजस्थान को कौन सा पुरस्कार मिला है –
Ans. दूसरा |
- अटल इनोवेशन मिशन के तहत प्रदेश में कहां टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है –
Ans. उदयपुर |
- टिंकरिंग लैब के अध्यक्ष कौन है –
Ans. लक्ष्यराज सिंह |
- “इनोवेशन मिशन” की शुरुआत कब हुई –
Ans. 27 मार्च 2018
8.” इनोवेशन मिशन”, इस मिशन शुरुआत किस आयोग के द्वारा हुई –
Ans. नीति आयोग द्वारा |
- भारत का पहला पवन सौर हाइब्रिड पावर प्लांट कहां चालू किया गया –
Ans. जैसलमेर |
- राजस्थान में नागरिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित के लिए एक करोड़ रुपए के वित्तीय मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है –
Ans. नागरिक प्रशिक्षण संस्थान दौलतापुर (जयपुर )में स्थापित होगा |
- राजस्थान के लोक कलाकार हसीन खान का आगा खान अवार्ड के सम्मानित किया जाएगा इनका संबंध किस जिले से है –
Ans. बाड़मेर |
- 17वीं वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार राज्य के कितने जिलो मे वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है –
Ans. 19
- हाल ही में राजस्थान के किस ताप विद्युत संयंत्र में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित होगी –
Ans. कालीसिंध |
- मुख्यमंत्री ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के 6 होटलों मे जीर्णोद्वार के लिए राशि स्वीकृत की गई है –
Ans. गणगौर -जयपुर, खादिम -अजमेर , कजरी -उदयपुर |
- राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का सर्वाधिक एक उत्पाद होता है –
Ans. बीकानेर |
10 February Rajasthan Current Affairs Hindi – Important Links –
पोस्ट का नाम | 10 फरवरी करंट अफेयर्स राजस्थान |
शिक्षा विभाग ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
9 फरवरी करंट अफेयर्स | यहां से देखें |